इन्दौर
दिनांक 24 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर
श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र व्दारा असामाजिक तत्वो गुण्डे, बदमाशो के विरुध
अभियान चला कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन
मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी तथा श्रीमान अति.पुलिस
अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री हरीश मोटवानी
के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआईजी इन्द्रेश त्रिपाठी व पुलिस थाना एमआईजी
व्दारा गुण्डो के विरुध लगातार कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 24/08/19 को
फरियादी माधवेन्द्र सोनेलाल अपने दोस्त अमन के साथ अनुप टाकीज के पास पान ठेले पर
खडा था जहाँ पर दो लडके पूर्व से खडे थे जिन्होने गुटका खा कर थूका तो मजरुह अमन
ने कहा कि देख कर थूका करो इस पर आपस मे कहा सुनी होकर विवाद बढ गया तो अपचारी
बालक ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया जिससे अमन का बहुत खून बहने
लग जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र.491/109
धारा 307,323,294,506,34भादवि का कायम करआरोपियों की धरपकड हेतु,
थाना
प्रभारी एमआईजी व्दारा अलग - अलग टीम गठित कर आरोपीगणो की धरपकड हेतु रवाना किया।
उनि.मनीष लाहोरिया को सूचना मिली की आऱोपी बाल अपचारी अपने साथी शुभम पिता मनोज कुमार
उम्र 20 साल नि.58 प्रकाशचंद सेठी नगर इंदौर सुलभ काम्पलेक्स के
पास खडे होकर कहीं फरार होने बाले है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दोनो
की घेराबंदी कर एमआर-9 सुलभ काम्पलेक्स के पास पकड कर गिरफ्तार किया
गया ।
भूमिका
- उक्त सराहनीय कार्य मे उनि मनीष लाहोरिया ,आर 3431 राघवेन्द्र,
आर.3547
अनुपम
की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments:
Post a Comment