इन्दौर-दिनांक
17 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16
अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 17 अगस्त 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 57 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
05
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती (स्थायी) 27 गिरफ्तारी एवं 131
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 16
अगस्त 2019 को 02 गैर जमानती (स्थायी) 27 गिरफ्तारी एवं 131
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 13.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केन्द्र के पास एमआर-4
रोड़ भागीरथपुरा एवं रेल्वे क्रांसिग के पास टिगरिया बादशाह से अवैध शराब बेचतें
हुए मिलें, सुखलिया तिराहे के पास इंदौर निवासी संजू पिता
टीकमचंद माली एवं 690/3 राजेश उर्फ राजू पिता रमेश भिलाला को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 21.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे हरिजन
कालोनी से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 02 अमर पैलेस कालोनी राजेन्द्र नगर इंदौर
निवासी अजय पिता बलीराम वासिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400
रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 22.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवमंदिर के पास लाबरिया भेरू से
अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, लाबरिया भेरू इंदौर निवासी साकिर पिता
निसार खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 13.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 155
ग्राउण्ड से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 29 गणेशगंज जिंसी
इंदौर निवासी मुकेश पिता कैलाशचंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1760 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 23.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेड़ी कलाली के सामने से अवैध
शराब बेचतें हुए मिलें, 49 भंगार गली रावजी बाजार इंदौर निवासी
शुभम पिता कालीचरण शेखावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयहिंद नगर लोहा मण्डी से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 153/1 बी.के. सिंधी कालोनी इंदौर निवासी
मुरली पिता अशोक शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार
जप्त की गई।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 13.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबे के पास छोटा बांगड़दा
रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 6/4 हरिजन कालोनी
न्यू पलासिया इंदौर निवासी रितिक पिता अनिल नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
जिला बदर बदमाश,
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 17.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबे के पास छोटा बांगड़दा
से जिला बदर बदमाश प्रदीप पिता रामफल पाठक निवासी17,18 वंदना नगर छोटा
बांगड़दा इंदौर को पकड़ा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी के सबंध में पड़ताल की गयी तो पता चला कि, आरोपी प्रदीप
क्षेत्र का एक आदतन अपराधी है, जिसकी अपराधिक प्रवृत्ति पर रोक लगाने
के लिये जिला दण्डाधिकारी इंदौर द्वारा 6 माह के लिये जिला बदर किया गया था।
परंतु आरोपी प्रदीप उक्त जिला बदर अवधि का उल्लंघन कर क्षेत्र में घूम रहा था,
जिसे
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 14
म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की
गयी ।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2019 को 15.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईश्वर अलाय फैक्ट्री के पास से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, मुखर्जी नगर इंदौर निवासी शुभम पिता मुकेश पारीख को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की
गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment