इन्दौर-दिनांक
18 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17
अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 18 अगस्त 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
17
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती (स्थायी) 16 गिरफ्तारी एवं 108
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 17
अगस्त 2019 को 04 गैर जमानती (स्थायी) 16 गिरफ्तारी एवं 108
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 12
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 19.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कच्ची शराब निरजंनपुर लोहामंडी
देवास नाका से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, संदीप पिता
रामचरण चौधरी, मुरली पिता नर्मदाप्रसाद सोंलकी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 19.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्याय नगर नाले के पास सुखलिया
इन्दौर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 11 श्याम नगर मेन सुखलिया इंदौर निवासी
शुभम उर्फ चोटी पिता शिप्रसाद शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 15.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर तेजाजी नगर बायपास रोड पुलिया के
नीचें इन्दौर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, मन 76
अम्बिकापुरी एक्सचेंज एरोड्रम रोड इंदौर निवासी धर्मेंद्र पिता मोहनलाल सोनी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सोनकर धर्मशाला के सामनें सुलभ काम्पलेक्स के पास और
हरसिद्वी मंदिर सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें,
राधा
गोविंद का बगीचा इंदौर निवासी नीलेश उर्फ हांडु पिता जगदीश वर्मा और 63
कबुतर खाना मस्जिद के सामनें निवासी सलमान पठान पिता अब्दुल गनी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 18.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम राजोदा आरोपी के मकान के पास
से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम राजोदा इंदौर निवासी मानसिंह
पिता भंवरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रूपयें कीमत की
19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कलदिनांक 17 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम नयागांव से अवैध शराब बेचतें
हुए मिलें, ग्राम नयागांव इंदौर निवासी सचिन पिता सुरेश
वाटकर और तलाईनाका सिमरोल निवासी दयाराम पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 8 लीटर व 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 15.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आठमिल अंठी का ढाबा से अवैध शराब
बेचतें हुए मिलें, आठमिल अंठी का ढाबा नेमावर रोड इंदौर निवासी
पुजाबाई पति स्व विजय वासवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गोकुलपुर कुटी चौराहा और ग्राम मिर्जापुर चौराहा से
अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर इंदौर निवासी कालु
उर्फ धर्मेंद्र पिता मोहनलाल केवट और ग्राम शिवगढ थाना बेटमा निवासी रामरतन पिता
जयराम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2460 रूपयें कीमत की
41 क्वटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिसथाना
गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 18.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन के पीछे ग्राम रलायता
से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम रलायता इंदौर निवासी देवीलाल
पिता रमेश माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 17.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा नाका देपालपुर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, मंगलवारिया हाट देपालपुर इंदौर निवासी
राजेश पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध गुप्ती जप्त
की गई।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 13.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुलिया के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 88 बी हरिजन कालोनी न्यु पलासिया इंदौर
निवासी किशन उर्फ कृष्णा पिता राजु सांगोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक अवैधगुप्ती जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 278 अरंय नगर स्कीम न 78
थाना लसुडिया निवासी मुकेश पिता हनुमान प्रसाद और 70/3 नंदा नगर
निवासी सचिन पिता शिवशकंर शर्मा और 288 निरनजंनपुर नई बस्ती देवास नाका
निवासी यशवंत पिता नंदलाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया
अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 23.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कॉलेज ग्राउंड से अवैध
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 588 कुलकर्णी का
भट्टा निवासी चेतन पिता देवनारायण जीनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 कोमुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सुदंर नगर निवासी राहुल पिता नरेंद्र
सेन और गौरी नगर निवासी माइकल उर्फ माहिर पिता राजु धुलियें और 1074
सीएम सुखलिया निवासी शिवम पिता सुधाकर डोंगरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर पुलिया के पास राऊ से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कमल पिता
भाउसिंह, अंतरसिंह पिता उमरावसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2019 को 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत नगर राम मंदिर के पास से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 195 बी प्रजापत नगर
निवासी शिव पिता भागीरथ मंदरोनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन
किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी कोगिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment