·
शहर से गाड़ी चुराकर सस्ते दामों में बेचते थे।
·
आरोपियों से 02
दोपहिया
वाहन
बरामद।
इंदौर-
16 अगस्त 2019- वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर
मे वाहन चोरी की वारदतों पर अंकुश लगाने
एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया
गया है। उक्त निर्देशो के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज
वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, इन्दौर
श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा एवं थाना प्रभारी
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित
दिशा निर्देश दिये गये थे।
थाना
प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि, थाना चंदन नगर क्षेत्र मे एक व्यक्ति चोरी की
गाड़ी से घूम रहा है जिसकी पतारसी हेतु क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना चंदन नगर
पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए संदेही अखलाख पिता उस्मान एहमद उम्र 48 साल निवासी 57 कड़ाव
घाट जिला इंदौर को पकङ़ा। पुलिस द्वारा जब उससे गाड़ी के बारे में पूछताछ की गयी, तब वह गाड़ी के कागजात दिखाने में आनाकानी करने
लगा एवं उसने गाड़ी चोरी करना बताया। संबंधित थाने से जानकारी प्राप्त करने पर
उक्त वाहन के संबंध में अपराध क्रमांक 776/19 धारा
379 भादवि का पंजीबद्ध होकर विवेचनारत्
होना बताया।
संदेही
अखलाख पिता उस्मान एहमद निवासी- 57
कड़ाव
घाट ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है तथा आरोपी द्वारा
पूछताछ में थाना अन्नपूर्णा मे धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में मय वाहन के गिरफ्तार होना बताया।
आरोपी
की निशानदेही पर उसके अन्य दो साथी 1.शुभम
उर्फ सुदान पिता हेमराज बड़ौदिया निवासी नंद बाग कालोनी एवं 2. शुभम पिता मनीराम राठौर निवासी नंदबाग कालोनी
को गिरफ्तार किया गया जिनसे 01 दो पहिया वाहन बरामद किया गया । वाहन
के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त वाहन की थाना एरोड्रम मे अपराध क्र 516/19 धारा 379 भादवि
दर्ज होकर विवेचना जारी होना पाया गया।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा
उनके अन्य साथी दारानो को पकडे जाने पर और भी दो पहिया वाहन मिलने की संभावना है।
उक्त आरोपीगणो से 02 दो पहिया वाहन बरामद किए जा चुके है
एवं और भी गाड़ीयाँ बरामद होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment