Friday, August 16, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 30 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 16 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 30 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त2019 को 04 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड न 5 इन्दौर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, विजय उर्फ पप्पु पिता नारायण नागवंशी, प्रदीप पिता अनिल सेरे, शकंर पिता दुलीचंद ओंकार पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2019 को 08.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 312 के सामनें चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 312 चमार मोहल्ला खजराना निवासी सोनाबाई पति राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2019 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चित्रकुट नगरइन्दौर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, चित्रकुट नगर निवासी दशरथ पिता हीरालाल जी कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम बदरखां इन्दौर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम बदरखा निवासी भेरूलाल पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल पार्किंग परिसर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 302 शिवाजी नगर निवासी विशाल पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2019 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपीपब्लिक स्कुल स्कुल चौराहा 60 फिट रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 09 पुरानी कलाली के पास मारूती पैलेस नगीन नगर निवासी तुषार पिता अशोकपुरी गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment