Sunday, June 30, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 30 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 30 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 54 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती (स्थायी), 25 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 29 जून 2019 को 04 गैर जमानती (स्थायी), 25 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2019 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शालीमार बंग्लो मेन रोड के पास वाली गली स्ट्रीट लाईट के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश पिता नारायण प्रसाद दुबे, जितेंद्र पिता गणपतराव नवलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2019 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा सुखलिया से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सी सेक्टर 1075 सुखलिया निवासी प्रकाश पिता जगदीश पुरोहीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2019 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगौदा फाटा धन्नड रोड विशाल चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, शितला माता मंदिर के पास धन्नड इंदौर निवासी लखन पिता स्व सुरेश चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18000 रूपये कीमत की 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment