Sunday, June 30, 2019

पुलिसकर्मियों की स्वास्थ संबंधित समस्यों के निराकरण हेतु , पुलिस यूनिट अस्पताल मे लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर



इन्दौर-दिनांक 30 जून 2019-इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्री रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में आज दिनांक 30.06.19 को रक्षित केन्द्र इन्दौर के पुलिस युनिट अस्पताल मे निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। उक्त स्वास्थ शिविर मे इंदौर पुलिस के लगभग 100 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिवारों ने   स्वास्थ्य लाभ लिया।
उक्त   शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर महेश साहू एवं रचना मेहता द्वारा  पुलिसकर्मियों के घुटने, कमर, कन्धे, गर्दन रीड की हड्‌डी नसों से संबंधित सभी समस्याओं का ईलाज किया गया तथा उन्हें स्वास्थ संबंधी टिप्स भी दी गई। उक्त शिविर मे रक्षित निरीक्षक श्री जय तोमर, सूबेदार उज्मा खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व फिटनेस बनाये रखने हेतु, रक्षित केन्द्र इन्दौर में तरह-तरह की खेल व शारीरिक गतिविधियां नियमित रूप से  संचालित की जा रही है।





No comments:

Post a Comment