इन्दौर-दिनांक
10 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09
जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 10 जून 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 43 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
04
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जून 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती(स्थायी), 07 गिरफ्तारी एवं 50
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 09
जून 2019 को 02 गैर जमानती(स्थायी), 07 गिरफ्तारी एवं 50
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 जून 2019 को 20.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, 535 विनोबा नगर निवासी अरविंद पिता
आंनदीलाल कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09
जून 2019 को 22.20 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिशा होटल
के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, हरिनारायण पिता
महेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रू. कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 09
जून 2019 को 22.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नैनोद मल्टी
के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मनोहरलाल
पितारतन कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 जून 2019 को 22.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा वाईन शॉप परिसर ओल्ड
पलासिया सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, मनीष
पिता भीम चौधरी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 जून 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी के पास खाली मैदान मालविय नगर और लोटस के पास
मैकेनिक नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नवजीवन स्कुल के
पास मेघदुत नगर इन्दौर निवासी योगेश पिता बृजलाल ठाकरें और 407
कृष्णबाग कालोनी मालविय नगर निवासी याकुब अली पिता सुबराती खान को पकडा गया। पुलिस
द्वाराइसके कब्जे से एक अवैध छुरा व खुखरी जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09
जून 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
विश्रांति चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 399 कुलकर्णी का
भट्टा इन्दौर निवासी रोमित पिता यशवंत सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09
जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सागोर पेट्रोल पंप के पास और
सोसायटी के पास कली बिल्लौद से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, डाकन
दतोदा थाना सिमरोल इन्दौर निवासी प्रकाश पिता धनराज और भानगढ जिला देवास निवासी
संजय उर्फ पप्पु पिता बाबूलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment