Wednesday, April 10, 2019

· क्रिकेट का सट्टा लगाने वाला बदमाश राजकुमार रामनानी पुलिस थाना जूनी इंदौर की गिरफ्त में।



·        आरोपी के कब्जे से 1,77,800/- (एक लाख सत्हत्तर हजार आठ सौ रूपये) रूपये व एक सेमसंग मोबाईल सहित लाखो का हिसाब किताब वाली सट्टा पर्चियां बरामद।

इंदौर- दिनांक 09 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धनमिश्र द्वारा आईपीएल के दौरान क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशो के  पालन मे  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा  व अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.सी. मालवीय के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इंदौर देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
           थाना जूनी इंदौर पर आज दिनांक 9/4/2019 को थाना प्रभारी जूनी इन्दौर देवेन्द्र कुमार को जरिये मुखबिर व्दारा सट्टे की अवैधानिक गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना थाना प्रभारी द्वारा सउनि एमरकस टोप्पो, आर. 250 राजूसिंह, आर.207 नीरज सिंह की टीम को आरोपियो की धरपकड हेतू रवाना किया गया। जो मुखबिर व्दारा दी गई सूचना के आधार पर सफेद रंग की वेग्नार कार नं. एमपी-09-सीएस-5067 आते हुए दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका जाकर उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम राजकुमार रामनानी पिता ठाकुरदास रामनानी नि. 1048 खातीवाला टैक होनाबताया जिसके कब्जे से कार के अंदर रखी एक नीली थैली जिसको खुलवाकर देखी गईजिसमे कुल 1,77,800/- (एक लाख सत्हत्तर हजार आठ सौ रूपये) रूपये व एक सेमसंग मोबाईल, एक सट्टा अंक पर्ची हिसाब किताब व लीड पेन होना पाई गई। आरोपी से पूछताछ करते उसके व्दारा बताया कि वह किक्का उर्प किशोर, व मुन्ना वीडियो उर्फ आनंद के साथ मिलकर क्रिकेट का सट्टा लोगो से रूपये पैसे लेकर हारजीत का दांव लगाकर करना बताया तथा उसके पास से लाखो रूपये के हिसाब वाली क्रिकेट सट्टा पर्ची मिली हैं। प्रकरण के आरोपी से मौके पर ही मेमोरेण्डम तैयार कर जप्ती गिरफ्तारी की गई जिसमे प्रकरण के दो अन्य आरोपी फरार होना पाये गये तथा वापसी पर आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुंआ अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
                   थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र मे क्रिकेट का सट्टा करते आरोपी को गिरफ्तार कर 1,77,800/- रूपये जप्ती करने मे थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, सउनि एमरकस टोप्पो, आर. 250 राजूसिंह व आर. 207नीरज, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment