इंदौर-दिनांक-
09 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती
रुचिवर्धनमिश्र द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व अपराधियों पर प्रभावी
कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे , जिससे शहर मे आम
जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़े व अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके । तत्संबंध मे
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री
गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा
थाना प्रभारी भँवरकुआँ संजय शुक्ला को इस संबंध मे कार्यवाही करने हेतू आदेशित
किया गया था ।
इसी क्रम में कल दिनांक 08.04.2019 को
फरियादी अखिलेश यादव कुम्हारभट्टी पालदा इंदौर ने रिपोर्ट किया कि उसका ट्रेक्टर
एमपी-46/ए-2235 मय जनरेटर के कीमती करीबन 1200000
रूपये, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसपर अप.क्र. 271/19
धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान थाना
प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया । टीम को
पतारसी करते पता चला कि उक्त ट्रेक्टर राऊ की तरफ गया है । राऊ से पीथमपुर की ओर
ट्रेक्टर जाने का पता चला। पीथमपुर टोल टैक्स से रतलाम की ओर जाना ज्ञात होने पर
ग्राम सादलपुर के पास ट्रेक्टर को रास्ते मेघेराबंदी कर रुकवाया जिसे अब्दुल कलाम
नाक का व्यक्ति चला रहा था व साथी शेख रहीम बैठा था । पूछताछ करते ट्रेक्टर
ष्एमपी-46/ए-2235 मय जनरेटर के कुम्हार भट्टी पालदा से चोरी
करना बताया । उक्त ट्रेक्टर व जनरेटर कीमती 1200000 रू को जप्त कर
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया है, जहाँ से न्यायिक
अभिरक्षा मे भेजा गया है।
उक्त
कार्य मे थाना प्रभारी संजय शुक्ला , सउनि. मधुकर विश्वकर्मा व
प्र.आर. 2613 संजय चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा
।
No comments:
Post a Comment