इंदौर-
दिनांक- 20 अप्रैल 2019- आज
दिनांक 20.04.2019 को पुलिस कन्ट्रोल रूम में इन्दौर जोन,
स्तरीय
यातायात तकनीकि प्रशिक्षण, सेमीनार का आयोजन किया गया, सेमीनार
में उपस्थित मुखय अतिथि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन
इन्दौर श्री वरूण कपूर एवं विशेष अतिथि श्री हिमान्शु राय डायरेक्टर आईआईएम इन्दौर,
व
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर,
व
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर, श्री सूरज वर्मा,
पुलिस
अधीक्षक पश्चिम, इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षकगण इन्दौर ,समस्त उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर एवं
श्री राजहसं मिश्रा प्रोफेसर, आईआईएम इन्दौर व श्री मनीष पांचाल
प्रोफेसर एसजीएसआईटीएस इन्दौर,उपस्थित हुए।
'' इन्दौर जोन, स्तरीय यातायात
तकनीकि प्रशिक्षण '' सेमीनार में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु-धार,
झाबुआ,
अलीराजपुर,
खरगोन,
बुरहानपुर,
खण्डवा,
बडवानी
एवं इन्दौर के 120 अधिकारियों/कर्मचारियों व्दारा भाग लिया गया।
इन्दौर जोन,
स्तरीय
यातायात तकनीकि प्रशिक्षण''कार्यक्रम में निम्न विषयों पर
प्रशिक्षण दिया गया-
1. इन्टेलीजेन्ट
ट्रेफिक मेनेजमेन्ट सिस्टम- के संबंध में प्रोफेसर, आईआईएम श्री
राजहंस मिश्रा व्दारा विस्तार से समझाया गया
2. हेण्ड
हेल्ड डिवाईस व्दारा चालानी कार्यवाही किस प्रकार की जाती है इसका उपयोग कैसे किया
जाता है इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री बसन्त कौल व्दारा
समझाया गया।
3. आरएलवीडी
स्पीड डिटेक्शन कैमरे, व्हीएमएस, ब्रीथ एनालाइजर
के संबंध में - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात महेन्द्र जैन व्दारा प्रोजेक्टर के
माध्यम से सभी सेमीनार में उपस्थित अधिकारियों को समझाया गया ।
4. सीसीटीवी
सर्वलेन्स सिस्टम के संबंध में निरीक्षक श्रीकान्त जोशी व्दारा विस्तार से समझाया
गया।
कार्यक्रम
में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर श्री वरूण कपूर एवं श्रीमती
रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर व्दारा
इन्दौर यातायात के संबंध में वर्ष 2025 तक की स्टेडी रिपोर्ट तैयार करने पर
श्री हिमान्शु राय, डायरेक्टर आईआईएम, इन्दौर, श्री
राजहंस मिश्रा प्रोफेसर आईआईएम.इन्दौर, श्री शोरभचन्द्र प्रोफेसर आईआईएम.
इन्दौर, एवं तकनीकि सहयोग के लिए श्री मनीष पांचाल प्रोफेसरएसजीएसआईटीएस इन्दौर,
एवं
स्टेडी रिपोर्ट तैयार करवाने में समन्वय स्थापित करने के लिए श्री महेन्द्र जैन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर, श्री उमाकान्त चौधरी उप पुलिस अधीक्षक
यातायात, इन्दौर, श्री रंणजीत सिंह आरक्षक यातायात, इन्दौर का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरीत किये
गये साथ ही अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री अमरेन्द्र सिंह कों स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सेमीनार के समापन
कार्यक्रम में श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर
शहर व्दारा सम्बोधित किया गया कि अपने जिले में जाकर यातायात सुधार हेतु तकनीकि
एवं नवाचार करें।
No comments:
Post a Comment