इंदौर
- 20 अप्रैल 2019- इंदौर शहर मे अपराधो की रोकथाम व
आपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो की पतासाजी कर ऐसे कृत्यो मे लिप्त आरोपियो
की धडपकड करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा
इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था।
इस कडी मे समाज
मे व्याप्त विभिन्न अपराधो से संबंधित गोपनिय सूचनाओ के संकलन हेतु इंदौर पुलिस
द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049124444/7049124445 जारी किये गये
थे जिस पर आमजनो द्वारा शहर/समाज मे व्याप्त आपराधिक गतिविधियो की सूचना सीधे
पुलिस तक पहुंचा सकने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अवधेश
कुमार गोस्वामी के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र
सिंह द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतो पर उचित आवश्यक त्वरित
वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस की क्राईम वॉच हेल्पलाइन की टीम को
समूचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम वॉच हेल्पलाइन पर फोन के माध्यम
से सूचना प्राप्त हुई कि थाना महू क्षेत्रान्तर्गत मुन्नालाल के घर के बाहर भारी
भीड लगी है और यहॉ पर सट्टा लिखा जा रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर क्राईम
वॉच हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना महू को सूचना सें अवगत कराया
गया एवं कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर थाना महू की टीम
द्वारा लालाजी की बस्ती में मुन्नालाल के घर जाकर क्राइम वॉच द्वारा दी गई सूचना
की तस्दीक की गई। थाना महू की टीम द्वारा देखा गया कि लालाजी की बस्ती में
मुन्नालाल यादव के घर के बाहर लोगों की भीड लगी थी एवं भीड में एक व्यक्ति कागज की
पर्चियों पर लोगों को लिखकर दे रहा था। जो हमराह फोर्स एवं पंचों को दिखाया गया।
पर्चियॉ लेख करने वाले के पास खडे लोग भाग गये तथा सट्टा लिखने वाले व्यक्ति को
हमराह फोर्स एवं पंचों की मदद से पकडा गया। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम
मुन्नालाल पिता लक्ष्मण यादव उम्र 52 साल निवासी 3315 लालाजी की
बस्ती महू का होना बताया गया।
आरोपी मुन्नालाल
की़ तलाशी लेने पर कल्याण के सट्टा अंक लिखी पर्ची का होना पाया गया। आरोपी के
कब्जे से 7 कल्याण की सट्टा अंक लिखी पर्चियॉ, एक लिड पेन,
एक
केल्कुलेटर व नगदी 1855 रूपये विधिवत जप्त किये गये । आरोपी मुन्नालाल
पिता लक्ष्मण यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा
4(क) के तहत थाना महू पर अपराध क्रंमाक 98/2019 के तहत प्रकरण
पंजीबद्ध किया गया।
इंदौर पुलिस
द्वारा जन सामान्य से यह अपील की जाती है कि आपके आस पास किसी भी प्रकार की
संदिग्ध गतिविधि होने का पता चलता है या आप किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते है,
तो
इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही क्राईम वॉच हेल्पलाईन के मोबाइल नंबर 7049124444,
7049124445 पर तुरंत सूचना दें, जिससे की अपराधिक गतिविधियो को रोककर
उन पर अंकुश लगाया जाकर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
No comments:
Post a Comment