इन्दौर-दिनांक
14 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 13 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 70 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
08
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 122
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 14 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2019 को 03
गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध भांग सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 फरवरी 2019- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2019 कों 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन
इमली ब्रिज के नीचे से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 61
कुम्हारभट्टी मुंडला नायता इंदौर निवासी प्रेमचंद पिता धन्नालाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 फरवरी 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 13 फरवरी 2019 को 16.30बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञानगंगा परिसर के पीछे नंदा नगर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 10/8 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी निखिल उर्फ निक्की
पिता सोहन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 13 फरवरी 2019 को 11.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरटीओ रोड़ बाबू घनश्यामदास नगर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, अनिल पिता स्व. मुन्नालाल यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 फरवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 13 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 1/2 परदेशीपुरा इंदौर निवासी संजय पिता शंकरलाल यादव, 1/1
आदर्श बिजासन नगर इंदौर निवासी संजय पिता लालचंद चौकसे, आदर्शबिजासन नगर
चौकसे धर्मशाला के पीछे इंदौर निवासी पवन जरिया पिता चोकेलाल जरिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की
गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा सुखलिया से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 289 भाग्यलक्ष्मी कालोनी इंदौर निवासी विक्की पिता शंकर चौहान को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त
की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment