Thursday, February 14, 2019

· हीरानगर क्षेत्र से छः वर्षीय बालक का अपहरण करनें वालें 5 आरोपी पुलिस थाना हीरानगर द्वारा गिरफ्तार · आरोपियो ने पैसो के लिए किया था बालक का अपहरण · आरोपियों के कब्जें से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त।




इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2019- पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत दिनाकं 10.02.19 को दोपहर लगभग 3.00 बजे प्राईम सिटी कालोनी के मध्य स्थित उघान मे अपने मित्रो के साथ खेल रहे छः वर्षीय बालक अक्षत पिता रोहित जैन को बहला फुसलाकर दो अज्ञात आरोपी मोटर साईकिल पर जबरन बैठाकर उसका अपहरण कर लिया एंव थोडी देर उपरान्त ही अज्ञात आरोपियो के द्वारा अपह्त किये बालक के पिता को फोन पर धमकी देते हुए 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की। उक्त घटना से प्राईम सिटी कालोनी के रहवासियो सहितसम्पूर्ण इन्दौर शहर मे सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना अपह्त बालक के पिता रोहित जैन द्वारा देने पर पुलिस थाना हीरानगर पर अपराध क्रमांक 80/19 धारा 364 (क) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं कन्ट्रोल रुम को दी गई तथा मौके पर थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा बल सहित पहुंचकर मौका के अवलोकन किया गया व अपहत बालक के साथ खेलने वाले बच्चों से घटना क्रम की जानकारी ली व प्राप्त हुलिया के आधार पर व अपहरण कर्ताओं के जाने के संभावित मार्ग पर सूत्र संकलन एवं सी.सी.टी.वी. फूटेज देखने का कार्य प्रारम्भ किया। इसी क्रम में विभिन्न पुलिस थानो के पुलिस बल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण भी घटना स्थल पर तुरन्त पहुंचे तथा जोन-3 के सभी थाना प्रभारी टीम सहित विभिन्न टास्क पर कार्य में लगे। शहर के अन्य थानों का पुलिस बल व क्राईम ब्रान्च भी सक्रिय होकर उक्त गंभीर प्रकरण के अनुसंधान में शामिल हुए। घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी जिसके तहत निम्नानुसार कार्यवाही की गयी। 

·         शहर के मारुती नगर चौराहा, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा, भौरासला चौराहा, विजयनगरचौराहा, परदेशीपुरा चौराहा सहित शहर के बाह्य क्षेत्र में स्थित टोल बूथ नाकों पर नाकाबन्दी कराई गई ।
·         विवेचना हेतु थाना प्रभारी हीरानगर के सहयोग हेतु थाना प्रभारी परदेशीपुरा, बाणगंगा, राऊ, लसूडिया, तेजाजीनगर एवं थाना प्रभारी क्षिप्रा को प्रथक प्रथक उत्तरदायित्य दिये गये ।
·         घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में सी.सी.टी.वी. केमरो का पता उठाया जाकर उनकी रिकार्डिंग देखी गई व प्राईम सिटी से सुन्दर नगर की और जाने वाले मार्ग में सी.सी.टी.वी. फुटेज में अपहरण कर्ताओं का एक मोटर सायकल पर अपहत बालक को बीच में बैठाकर ले जाते देखा गया जिस आधार पर आगे ट्रेकिंग की गई जिससे यह तथ्य प्राप्त हुए कि अज्ञात दो आरोपी अपहत को देवास की ओर ले गये है।
·         अपहरण कर्ता द्वारा अपहत बालक के पिता को फोन कर दस लाख रुपये फिरोती की मांग की गई जिस आधार पर क्राईम ब्रान्च को व सायबर सेल को आरोपीगण द्वारा प्रयुक्त मोबाईल नम्बर की सी.डी.आर. विश्लेषण कार्य सोपा गया।
·         सायबर सेल से प्राप्त आरोपीगण द्वारा प्रयुक्त मोबाईल नम्बर की बी पार्टी की जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी राऊ को कसरावद जिला खरगौन एवं थाना प्रभारी तुकोगंज को ललितपुर क्षेत्र मेंभेजा गया । 
·         सी.सी.टी.वी. फूटेज ट्रेकिंग के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि आरोपीगण अपहत को लेकर मांगलिया होते हुए देवास की ओर निकल गये है जिस आधार पर देवास एवं सीहोर एवं भोपाल को अलर्ट भेजा गया ।
·         आरोपीगण के द्वारा प्रयुक्त मोबाईल नम्बर की सी.डी.आर. के आधार पर आरपीगण से सम्पर्कित व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ की गई । 
·         विवेचना में आये तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार पर यह जानकारी हासिल हुई के आरोपीगणों का संबंध ललितपुर (उ.प्र.) से है जिस आधार पर ललितपुर तरफ भेजे गये पुलिस दल को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
·         पुलिस द्वारा बनाये गये दबाव एवं लगातार दबिश तथा संदिग्धों की पकड धकड के चलते दिनांक 11/02/19 को शाम 06.30 बजे अपहर्ताओं द्वारा अपहत बालक अक्षत को चौकी बडोदिया थाना मालथोन जिला सागर के क्षेत्र में छोड दिया गया जिसे बडोदिया पुलिस द्वारा बरामद किया जाकर सूचना इन्दौर पुलिस को दी गई तदुपरांत ललितपुर क्षेत्र में आरोपियों की तलाश में लगे इन्दौर पुलिस की टीम को बडोदिया भेजा जाकर अपहत बालक को अपने सुरक्षा में लिया जाकर इन्दौर लाया गया व दिनांक 12/02/19 को प्रातः 07.00 बजे उसे परिजनों केसुपुर्द किया गया ।
·         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र ने भी पीडित परिवार के घर पहुंचकर अपहत बालक अक्षत एवं उसके परिजनों से घटना क्रम की जानकारी ली व उन्हे यह विश्वास दिलाया की शीघ्र ही आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
·         आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में और गहनता लाई गई व विरधा जिला ललितपुर के पाँच संदेहियों से गहन पूछताछ पर यह स्पष्ट हुआ कि घटना आकाश पारासर पिता सीताराम पारासर उम्र 19 साल नि. विरधा एवं ह्देश पिता जगदीश साहू उम्र 24 साल नि. विरधा ललितपुर द्वारा घटित की गई है जिस आधार पर इन्दौर से एक पुलिस दल उप निरी. जगदीश मालवीय थाना हीरानगर के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु ललितपुर क्षेत्र में भेजा गया जो विरधा से आरोपी ह्देश साहू एवं आकाश पारासर तथा सागर से आरोपियों को सहयोग देने वाले अरविन्द कुशवाह पिता सरमन कुशवाह उम्र 23 नि. विरधा एवं आशीष पिता प्रकाश नारायण चतुर्वेदी उम्र 27 साल नि. विरधा जिला ललितपुर (उ.प्र.) एवं सचिन पिता गोविन्द साहु उम्र 34 साल नि. अम्बेनगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया ।
·         आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल यामाहा आर. 15 को अम्बेनगर इन्दौर में आरोपी ह्देश साहू के जीजा सचिन साहू के घर से जप्त किया गया ।
·         आरोपियों से हुई पूछताछ से यह तथ्य पाया गया कि फिरोती की रकम के लिये आरोपियों द्वारा उक्त घटना घटित की है ।
   गिरफ्तार किये गये आरोपियों 1- आकाश पिता सीताराम पारासर उम्र 19 साल नि. विरधा 2- ह्देश पिता जगदीश साहू उम्र 24 साल नि. विरधा ललितपुर 3- अरविन्द पिता सरमन कुशवाह उम्र 23 नि. विरधा 4- आशीष पिता प्रकाश नारायण चतुर्वेदी उम्र 27 साल नि. विरधा जिला ललितपुर तथा 5-सचिन पिता गोविन्द साहू उम्र 34 साल नि. अम्बेनगर इन्दौर से गहन पूछताछ की जा रही है ।
                                घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन श्री वरुण कपूर ने प्रकरण की निरंतर समीक्षा की तथा तत्कालीन पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने प्रकरण के प्रारम्भिक चरण में पुलिस टीमों को त्वरित मार्गदर्शन दिया तथा उसके उपरांत नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 3 श्री प्रशान्त चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री हरीश मोटवानी, थाना प्रभारी हीरानगर राजीव सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी तुकोगंज तहजीब काजी सहित उनके पुलिस दल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की भूमिका उल्लेखनीय रही जिसके परिणाम स्वरुप अपहत बालक चंद घंटो में ही अपहर्ताओं के चंगुल से छुडा लिया गया एवं अपहरण कर्ताओं तथा उनके सहयोगियों को अल्प अवधि में ही गिरफ्तार कर लिया गया जिससे कि इन्दौर शहर की आम जनता में पुलिस व कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास की भावना प्रगाढ हुई है । 
अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा भी प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया। अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन श्री वरुण कपूर द्वारा सम्बंधित समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है ।


No comments:

Post a Comment