इन्दौर-दिनांक
13 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 58
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
02
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12
जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 02
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुऍ की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 जनवरी 2019- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12
जनवरी 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
निर्माणाधीन खाली मकान समर्थ पार्क कालोनी उमरिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, शैलेष पिता कृष्णकांत यादव, घनश्याम
पिता हंसराज चौहान, अनिस, दीपक पिता सत्यनारायण कौशल, सुनील
पिता मंगलसिंह, राकेश पिता श्यामलाल धोबी, विनोद
पिता गजानंद, भूपेंद्र पिता रामसेवक को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 119240 नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थानाआजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12
जनवरी 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाटर
पंप मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शोएब
पिता सईद खान, युनूस पिता युसुफ खान, सलीम पिता मो
यासीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 12
जनवरी 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली
माता मंदिर पेशंनपुरा मंहु से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 52
पेशनपुरा धार नाका मंहू निवासी सुनिल पिता श्रीराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 800 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2019 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शासकिय स्कुल के पीछे ग्राम भैसलाय
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 35 सुमन कालोनी मंहू निवासी राधेश्याम
पिता जालम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 800
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 जनवरी 2019- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 12 जनवरी 2019 कों 16.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम असरावदखुर्द से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम असरावदखुर्द निवासी मनोज पिता
रतनसिंह चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की
18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12
जनवरी 2019 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टंकी
के पास मंहूगांव से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, काकडपुरा
मंहूगांव निवासी राहुल पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 जनवरी 2019- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12
जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानोंपर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 206/16 मेद्यदुत नगर
निवासी संजू पिता अवधेश रघुवंशी और राहुल पिता राधेश्याम पवांर और सुरज पिता मनोज
शक्यवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 12
जनवरी 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदन
नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मिश्रा वाला रोड
गली न 5 चदंन नगर निवासी मो नदीप पिता मो सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12
जनवरी 2019 को 10.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
तेजाजी मंदिर के पास नई आबादी हातोद इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
ग्राम
पुर्वालडा जुनार्दा निवासी चदंन पिता उदयराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment