इंदौर- 13 जनवरी 2019- किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से, पुलिस की डायल-100 एफआरवी सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इस दौरान कई बार दुर्घटना आदि की स्थिति में पीड़ित को समय पर चिकित्सा सहायता नही मिल पाती है, जिसके कारण पीड़ित की हालत गम्भीर अवस्था में पहुच जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, ऐसी स्थिति में पीड़ित को समय पर कम से कम प्राथमिक स्तर की चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो जाये, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, आज दिनांक 13.01.19 को कंट्रोल रूम के मीटिंग हॉल में एफ आर वी डायल-100 के पायलट एवं पुलिस स्टाफ हेतु व कंट्रोल रूम स्टाफ के लिए अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा फर्स्ट एड एवं सीपीआर की ट्रेनिंग का सेमिनार आयोजित किया गया।
उक्त सेमिनार में प्रमुख रूप से अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर विकास गुप्ता और उनकी पूरी टीम ने किसी दुर्घटना या अप्रिय स्थिति में पीड़ितों को जल्द से जल्द प्राथमिक स्तर की चिकित्सा सहायता कर सकते है व कैसे हम उनकी जान बचाने में मददगार बन सकते है उपरोक्त ट्रेनिंग दी गयी व इस दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर इंदौर शहर में संचालित एफआरवी के पायलट्स व स्टाफ एवं कंट्रोल रूम का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।
No comments:
Post a Comment