Monday, December 31, 2018

पेट्रोल पम्प पर डकैती डालनें की योजना बनाने वाले चार आरोपी पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जें सें दो पिस्टल मय कारतूस, चाकू व लोहे की टामी जप्त




इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2018- शहर चोरी, लूट व डकैती की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा, क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 4 बदमाशों को हथियार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम सें सूचना प्राप्त हुई कि गौमटगिरी तिराहे के पास खाली मैदान मे एक सफेद रंग की टाटा इण्डिगो ई.सी.एस. कार मे 06 लड़के बैठकर गांधी नगर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने के विषय में बातचीत कर रहें है। पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए मौकें सें आरोपी 1. अशोक पिता रामबाबु दीक्षित उम्र 47 साल निवासी 33, श्रीराम नगर, हवा बंगला थाना व्दारकापुरी इन्दौर 2- महेन्द्र पिता माधव गिरी जाति गोस्वामी 28 साल निवासी 220/4, नेहरु नगर थाना एमआईजी इन्दौर 3- पंकज पिता मनोहर लाल पाल जाति गड़रिया 40 साल निवासी 26, शिवलोक पार्क थाना राऊ इन्दौर 4-पंकज उर्फ भोला पिता रामचन्द्र भारव्दाज 32 साल निवासी सी. स्पेशल ,गांधी नगर इन्दौर को गौमटगिरी चौराहे के पास खाली मैदान, गांधी नगर इन्दौर से घेराबन्दी कर पकडा गया। अंधेरा का लाभ उठाकर संजय पिता रामरतन धुर्वे निवासी पंचायत क्षेत्र गांधी नगर तथा अजय सोनकर निवासी राऊ इन्दौर मौके से भाग गये, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये आरोपी अशोक के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय कारतुस के, पंकज उर्फ भोला के कब्जे से देशी पिस्टल, महेन्द्र गिरी से एक धारादार चाकू तथा पंकज पाल के कब्जे से एक लोहे की टामी मिली जिन्हें जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना गांधी नगर जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 374/18 धारा 399/402भा.द.वि. व 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया गया। आरोपी अशोक पिता रामबाबु के पूर्व में कुल 16 अपराध एंव भोला उर्फ पंकज के कुल 6 अपराध पंजीबद्ध है। पकडे गये आरोपियों को सक्रिया दिखाते हुये नही पकडा जाता तो यह कोई गम्भीर अपराध घटित कर देते।आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी संजय धुर्वे व अजय सोनकर की तलाश की जा रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल, सउनि रामसेवक मीणा, सउनि रघुवीर सिह सिकरवार, प्र.आर. 2604 राजभान, प्र.आऱ. 2724 सत्यप्रकाश, आर. 3065 दिनेश मीणा व आर. 2826 विजय  वर्मा, आर. 2678 श्यामसुन्दर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य के लिए, टीम को 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।





No comments:

Post a Comment