Monday, December 31, 2018

स्कूली बच्चों ने पुलिस कंट्रोल रूम व थाने में जाकर, सीखी पुलिस की ए,बी,सी,डी ।



इंदौर 31 दिसंबर 2018- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 31.12.18 को शासकीय अत्रिदेवी माध्यमिक विघालय सुदामा नगर एवं शासकीय नवीन मालव कन्या उ.मा. विघालय एम.ओ.जी. लाईन इन्दौर के कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम व थाना सेन्ट्रल कोतवाली का भ्रमण करवाया गया, जिसमें उन्हे पुलिस कंट्रोल रूम, ब्ब्ज्ट रूम, डायल-100, पुलिस थाने की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे उक्त सभी जगहों का भ्रमण करवाते हुए, उन्हे ए फॉर एबुंलेस, सी फॉर सीसीटीवी कैमरें, डी फॉर डायल-100, एफ फॉर फायर ब्रिगेड आदि से संबंधित जानकारी देते हुए, पुलिस की ए,बी,सी,डी से परिचय करवाया तथा बताया कि, पुलिस शहर में लगे कैमरों के माध्यम से किस प्रकार संदिग्ध व्यक्तियों पर, आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर गड़ाए रखती है जिससे आम जनता की सुरक्षा की जा सके। यदि आप के साथ कुछ गलत होता है याआप कुछ गलत होता देखते हैं, या कोई दुर्घटना होती है तो तत्काल पुलिस मदद हेतु 100 नंबर लगा सकते हैं, एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना 100 नंबर लगा कर पुलिस को दे सकते हैं। कहीं पर भी आग लगने जैसी दुर्घटनाएं होने पर 101 नंबर लगा कर फॉयर ब्रिगेड को सूचना दे सकते है तथा किसी भी सड़क दुर्घटना या किसी को आपात स्थिति में मेडिकल संबंधी सहायता हेतु, 102 अथवा 108 नंबर पर एंबुलेस की सहायता ले सकते है।
बच्चों को पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली का भ्रमण करवाया गया, जहां पर उन्हे पुलिस थाने की कार्यवाही भी समझाई गई एवं बताया गया कि कोई भी निसंकोच होकर थाने आकर अपनी परेशानी या अपने साथ घटित अपराध की रिपोर्ट दर्ज करा सकता है, पुलिस आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है।
इस दौरान बच्चों ने पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व उप पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अजय बाजपेयी से बड़े ही सहज होकर, कई प्रश्न पूछे, जिस पर अधिकारियों द्वारा बढ़े ही रोचक ढंग से उन्हे संबंधित जानकारी देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।






No comments:

Post a Comment