Wednesday, December 19, 2018

8वीं कक्षा के छात्रों ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण किया एवं पुलिस की कार्यशैली से हुए रूबरू




इंदौर- 19 दिसंबर 2018- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत आज दिनांक-1912.18 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मूसाखेड़ी इंदौर के 8वीं कक्षा के छात्रों को पुलिस कंट्रोल रूम भ्रमण के दौरान पुलिस की तीसरी आंख CCTV ROOM, डायल-100, थाना कोतवाली एवं ट्रैफिक कंट्रोल रूम का भ्रमण करवाया गया।
छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि,पुलिस अपनी तीसरी आंख( कैमरों)  के माध्यम से इंदौर शहर  में निगरानी बनाए रखती है जिससे आम जनता की सुरक्षा की जा सके।  डायल-100 वाहन आम जनता की सहायता एवं सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति आपराधिक घटना का शिकार होता है या अन्य को शिकार होते देखता है तो वह तत्काल 100 नंबर लगा कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकता है
छात्रों को पुलिस थाना कोतवाली का भ्रमण करा कर पुलिस थाने की कार्यवाही भी समझाई गई एवं बताया गया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति निडर होकर थाने आकर अपनी परेशानी या अपने साथ घटित अपराध की सूचना पुलिस को आकर दे सकता है
ट्रेफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से किस प्रकार शहर के ट्रैफिक पर नियंत्रण किया जाता है एवं ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाती है, इसके बारें में बताया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने जब छात्रों से संवाद किया तब छात्रों के पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में भर्ती होने के लिए क्या-क्या मूलभूत शिक्षा एवं शारीरिक मापदंड की आवश्यकता होती है किन-किन लेवल पर पुलिस में भर्ती होती है तथा उन्हें जीवन में तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स भी दिए। इसी के साथ बताया कि आप जब कभी किसी भी प्रकार का अपराध घटित होते देखें तो पुलिस को सूचना दे सकते हैं ।




No comments:

Post a Comment