Wednesday, December 19, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 113 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 04 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 113 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणाप्रताप नगर बगीचा बाणगंगा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, प्रदीप पिता हुकुमचंद सूर्यवंशी, विनोद पिता सुरेश यादव, लोकेन्द्र पिता राजू जाटव, शंकर पिता लक्ष्मण प्रजापत, विनोद पिता देवीसिंह राजपूत, तथा नील पिता रामसूरत बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 50 हजार रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रिस्तान के पास सेताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजेश पिता अम्बिका प्रसाद, तथा हेमन्त उर्फ बच्चू पिता संतोष सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस एवं श्रद्धा सबूरी कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 बी श्रद्धा सबूरी कालोनी इंदौर निवासी रामलाल पिता धन्नालाल सोलंकी तथा 437 सी प्रजापत नगर इंदौर निवासी शैलेन्द्र पिता राजेन्द्र मखवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 700 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑा/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 के मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर एवं विकास नगर नाले के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17 सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर निवासी मतेन्द्र पिता रामनारायणबौरासी तथा 17 विकास नगर इंदौर निवासी रोहित पिता मनोहर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास पीठ रोड़ महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम घाटा बिल्लौद थाना बेटमा इंदौर निवासी नारायण पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रू. कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 98 आकाश नगर इंदौर निवासी शेरा उर्फ शेरू पिता प्रेम सिंह छाबड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बांक जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

No comments:

Post a Comment