Friday, December 21, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को 03 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम बस स्टेंड के पास और चिमनबाग चौराहा कें पास उषा फाटक गली इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विष्णुपुरी गुरूद्वारें के पास झोपड पट्‌टी इन्दौर निवासी महेश पिता सुखदेव श्रीवास और 162 साउथ तोडा निवासी मजीद पिता मो वजीद आलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोटस शोरूम के पीछें आटों गैरेज के पास इन्दौर से सट्‌टे कीगतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5 बर्फानी धाम मंदिर के पास विजय नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता सुरेश धाकरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर सब्जी मंडी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, चतर पिता हरीसिंह, उमाशकंर पिता रल्ली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1250 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम सब्जी मंडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 75 आशियाना पैलेस चदंन नगर इन्दौर निवासी हीरालाल पिता चतरू नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 930 नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेहमानिया स्कुल के पास उदापुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मिल्लत नगर इन्दौर निवासी रफीक पिताइब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 470 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ई सेक्टर 110 ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर निवासी नासीर पिता ईशाक तेली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 680 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के पास और मोतीमहल टाकीज के पास मंहू इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संदेश पिता मनोहर शर्मा, अंकुश पिता कन्हैय्यालाल वर्मा, सुमित पिता राकेश नीम यादव, अक्षय पिता जगदीश लखन,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 20दिसम्बर 2018 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 55 कुम्हारभट्‌टी के सामनें पालदा इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामलाल पिता धन्नालाल प्रजापत इंदौर निवासी सचिन पिता रामब्रज चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment