इंदौर- 21 दिसंबर 2018- शहर में वाहन चोरी
की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में बदमाशो
पर नकेल कसने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले
के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा तथा अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री
नागेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री राजकुमार राय के
नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बेटमा
द्वारा चार पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकडनें में सफलता प्राप्त की
है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान
आज दिनांक 21.12.18 को थाना बेटमा पुलिस टीम द्वारा अम्बेडकर
चौराहा बेटमा पर वाहन चेकिंग के दौरान 1 सफेद रंग की मारूती
सुजुकी ईको जिसमें तीन व्यक्ति 1. सद्दाम पिता अनवर
शाह उम्र 35 साल निवासी लंगापुरा आष्टा, 2. रफीक पिता हुसैन
शाह उम्र 25 साल निवासीलंगापुरा आष्टा, 3. मो सोहेल पिता
सिकंदराबाद खजराना इन्दौर मिलें, जिनसें पूछताछ
करनें पर उक्त कार को भोपाल से चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों
को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा तस्दीक करनें पर उक्त कार भोपाल के थाना
कोहफिजा के अपराध क्र 842/18
धारा 379 भादवि का चोरी का
मश्रुका होना पाया गया,
जिसकें सबंद्ध में थाना कोहफिजा भोपाल
को सुचना दी गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मो सोहेल की निशाहदेही पर 01 मारूती वेन बिना
नम्बर की जो की भोपाल तरफ से चोरी करना बताया गया था, उसके बतायें स्थान
से जप्त की गई है। आरोपीगणों से अन्य चोरी की वारदातों के सबंद्ध में पूछताछ की जा
रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया, पीएसआई आशिक हुसैन, सउनि अजीतसिंह
पंवार, सउनि यतिद्र मिश्रा, प्रआर 2418 मुकेश नागर, आर 2109 योगेश, आर 2924 राजेश पटेल, आर 3785 कमलेश, आर 3000 ज्ञानेंद्र, आर 3287 शिवा की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment