इन्दौर-दिनांक
26 नवंबर 2018- दिनांक 27.11.2018 को
मध्य प्रदेश विधान-सभा निर्वाचन के लिए नेहरू स्टेडियम ,जिमखाना क्रिकेट
मैदान व बंगला नम्बर 57 के मैदान से मतदान दल मतपेटीयों लेकर
अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में रवाना होगी, मतदान दल में
लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन पार्किंग हेतु उपरोक्त स्थानो के पास
निम्नानुसार पार्किंग स्थल निर्धारित की गई हैं, अपने वाहन उसी
स्थान पर रखेंगे :-
·
स्टेट बैंक कम्पाउण्ड
·
रेसीडेन्सी कम्पाउण्ड के पिछले गेट से
·
स्टेट बैंक से मुस्ताक अली गेट के बिच
रोड के दोनो तरफ पेवर्स ब्लॉक पर रहेगी।
इसी
प्रकार मतदान दल को लेकर जाने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था नेहरू स्टेडियम
मैदान, जिमखाना मैदान एंव बंगला नम्बर 57 पर रहेगी।
प्रशासनिक
एंव पुलिस अधिकारीयों के वाहनों का आवागमन मुस्ताक अली गेट से स्टेडियम के अन्दर
हो सकेगा।
डायवर्सन-अत्याधिक
भीड होने पर आवश्यकतानुसार आम जनता वाहनो का व्हाईटचर्च, जीपीओं चौराहा,
नवलखा,
पीपल्याहाना,
कृषि
कालेज,डेली कालेज एंव होमगार्ड कार्यालय से डायवर्सन प्रातः 06:00 से
किया जासकेगा।
मतदान
दल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित की गई जगहों पर अपना वाहन पार्किंग करे।
डायवर्सन
के दौरान एम्बुलेन्स,फायर,प्रशासन एंव पुलिस वाहनों को आने-जाने
की सुविधा दी जायेगी।
आम
जनता को यातायात से संबधित किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नम्बर 7049107979,
7079108479, 9425356098, 9425300436, 9425465757 पर सम्पर्क कर सकते है।
यातायात
पुलिस व्दारा जनहित में जारी।
No comments:
Post a Comment