इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2218-शहर
में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश
लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा
थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व प्रभावी गश्त कर, पूर्व
अपराधियों व आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, कार्यवाही
करने के लिय इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा एंव अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री
नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के नेतृत्व
में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा एक शातिर वाहन चोर को चोरी की
मोटर सायकल सहित पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कीहै।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैघानिक गतिविधियों
पर नियत्रंण हेतु दिनांक 21.10.18 को टोल टैक्स घाटा बिल्लौद इन्दौर धार
रोड पर आउटर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटर सायकल एमपी-09/एनएफ-9712 को
चालक सहित रोका गया, जिसने अपना नाम रमेश मौरे पिता रूपसिंह
मौरे जाति भिलाला उम्र 25 साल नि. ग्राम सोयला थाना गंधवानी
जिला धार का होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त मोटर सायकल के कागजात के संबंध में
पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, कभी
कुछ कभी कुछ बोलने लगा। पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ करते उसने उक्त मोटर
साईकिल को विजयपुर बेटमा से चोरी करना स्वीकार किया, जिससे
उक्त मोटर साईकिल जप्त की गयी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे
अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
के बारें में भी पता लगाया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि
बिहारी सांवले, सउनि अनिल कटारे, प्रआर. 614 विक्रम
सिंह, आर. 3785 कमलेश, आर.
1260 धनपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment