Tuesday, October 23, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए, गोधरा (गुजरात) की अंतर्राज्यीय गैंग के 06 सदस्य, पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार · आरोपीगण गोधरा (गुजरात) से ट्रक से आये थे वारदातों को अंजाम देने की नीयत से। · आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस, एक कटर, एक धारदार छुरा व बांस की लाठियों सहित वारदात को अंजाम देने के लिये लाया गया ट्रक भी हुआ बरामद। · आरोपियों ने मालेगांव (महाराष्ट्र), झाबुआ (म.प्र.), जामनगर, गोधरा (गुजरात) सहित कई राज्यों व जिलों में भी दिया है वारदातों को अंजाम।


·  

इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2218-शहर में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व प्रभावी गश्त कर, पूर्व अपराधियों व आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के लिय इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा एंव अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा छोटा बेटमा के पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते गोधरा (गुजरात) के अन्तर्राज्यीय गिरोह के 06 सदस्यों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा को दिनांक 23.10.18 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत छोटा बेटमा पेट्रोल पम्प इन्दौर अहमदाबाद रोड पर 05- 06 संदिग्ध व्यक्ति पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना या किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना तत्काल थाना प्रभारी बेटमा योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर, मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देने हेतु छोटा बेटमा पेट्रोल पम्प इन्दौर अहमदाबाद रोड पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर, वहां से 06 संदिग्ध बदमाशों- 1. खालिद चरखा शेख पिता याकूब चरखा शेख, 2. खालिद उर्फ मामा डूंडिया पिता मुस्ताक डूंडिया, 3. जुबेर पिता याकूब मोहन घांची 4. कासम मोहम्मद कालू उर्फ डगल 5. ईशाक उर्फ इशा कमली पिता हुसैन पातरिया 6. संजय पिता वसराम वणकर को को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से  01 देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 लोहेका बडा कटर, 01 धारदार छुरा, 03 बांस की लाठी सहित एक ट्रक क्रमांक GJ-06/AZ-2522 भी जप्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वह गोधरा (गुजरात) गिरोह से आये है और उन्होने छोटा बेटमा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया है साथ ही रात्रि के दौरान पेट्रोल पम्पो व अन्य जगह पर खडे हुये ट्रको से ट्रक कटिंग करने की वारदातों के लिये ही, ट्रक सहित आना बताया। पुलिस द्वारा सभी 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातो के भी खुलासा होने की संभावना है।
आरोपीगण गोधरा (गुजरात) के कुखयात व आदतन अपराधी है तथा ये इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य है। इनका मालेगांव (महाराष्ट्र), झाबुआ, तथा जामनगर गुजरात में भी आपराधिक रिकार्ड है। अन्य जिले व राज्यों में भी इनके आपराधिक रिकार्ड हो सकते है, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।      
उक्त अन्तर्राज्यीय गैंग को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि बिहारी सांवले, उनि वरसिंह खडिया, पी.एस.आई. आशिक हुसैन, पी.एस.आई. मनीष माहौर,पी.एस.आई. रोशनी जैन सउनि अजीत सिंह पवांर प्रआर. 344 श्रवणसिंह, प्रआर. 220 रामप्रसाद, प्रआर. 1291 शैलेन्द्र खत्री, वरिष्ठ आर. 813 देवकरण,  आर. 1208 शैलेन्द्र, आर.3000 ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. 3785 कमलेश, आर.3196 तुलसीराम तथा आर. 486 नरेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।








No comments:

Post a Comment