इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2218- पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.10.2018 को
रात्रि मे करीब 11.30 बजे चार लोगों ने कमलाबाई पति रामरतन धुर्वे उम्र 40 साल
निवासी सरकारी स्कूल के पीछे पंचायत क्षैत्र गांधी नगर जिला इन्दौर को जान से
मारने की नीयत से चाकू से हमला कर, गंभीर
रूप से घायल किया था। फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना गांधी नगर पर अपराध क्र.
308/2018 धारा 307, 34 भादवि का
पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियो की तलाश शुरु की गई ।
उक्त अपराध के आरोपियो को शीघ्र पकड़ने के
निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा द्वारा दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश
रेनवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर नीता देअरवाल के नेतृत्व में एक
टीम गठित कर, आरोपियों की
पतारसी हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सूरज
परदेशी के साथ, घायल महिला
कमलाबाई के लड़के संजय उर्फ संजू के साथ पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके चलते ही उक्त घटना घटित हुई। आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस
टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान दिनांक 23.10.18 को मुखबिर के
माध्यम सेसूचना मिली कि, महिला को चाकू
मारकर, मारपीट करने वाले बदमाश बोहरा कालोनी
स्थित शमशान घाट के पास खड़े है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी गांधी नगर व उनकी टीम
व्दारा दबिश देकर भागने की फिराक मे खड़े बदमाशो- 1. हेमन्त उर्फ अन्तु पिता
नरेन्द्र स्वामी 21 साल निवासी पंचायत क्षैत्र गांधी नगर इन्दौर, 2. सूरज पिता रंजीत परदेशी 21 साल निवासी 440 इन्दिरा आवास कुटिर
गांधी नगर, 3. आनन्द उर्फ
बबलु पिता रघु मुवेल 18 साल निवासी पंचायत क्षैत्र गांधी नगर इंदौर, 4. सुधीर पिता बहादुर सिह मोरी 20 साल निवासी 204 बाहुबली नगर गांधी
नगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर,
उनकी निशादेही पर आरोपी हेमंत व सूरज से पृथक पृथक चाकू जप्त किये
गये है, जिनके विरूद्ध
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री
नीता देअरवाल, प्रआऱ. बाल सिह, आर. विज़य वर्मा, आर. दिनेश मीणा
की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment