इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा चोरी, लुट/डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगानें
तथा पुर्व मे चोरी/लुट के माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश दियें गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस
अधीक्षक मंहु/देहात श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री
रामकुमार राय के निर्देशन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेद्र सिंह सिसोदिया व
उनकी टीम द्वारा पुर्व मे ट्रक कटिंग कर लुटे हुए माल करीबन 1
लाख रूपयें कीमत की मश्रुका जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये गये
निर्देशों पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना बेटमा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22 व 23.10.18 की
रात में छोटा बेटमा पेट्रोल पंप इन्दौर अहमदाबाद रोड पर डकैती डालनें की योजना
बनातें हुए गोधरा (गुजरात) गिरोह के 06 सदस्यों को पकडा गया था। जिसमें 1.
खालिद
पिता याकुब चरखा शेख 2. जुबेरपिता याकुब मोहन घांची, 3. कासम
मोहम्मद कालु उर्फ डगल, 4. ईशाक उर्फ इशा कमली पिता हुसैन पतारिया
निवासीगण को पकडा गया था। उक्त बदमाशो द्वारा पुलिस रिमांड के दौरान पुछताछ मे
अपै्रल माह मे बेटमा एवं माचल के बीच हाईवें पर ट्रक कटिंग कर लगभग डेढ लाख का
मश्रुका चोरी किया था।
पुलिस टीम द्वारा पुछताछ में उक्त
प्रकरण का चोरी किया माल फेरी लगाकर बेचना बताया तथा शेष माल अपने घर पर छुपाकर
रखना बताया था। जो कि गोधरा पुलिस टीम को भेजकर कपडो की गठानें, साडी/सलवार
सुट लगभग 01 लाख का मश्रुका आरोपीगणों से बरामद किया गया।
जिन्हें आज दिनांक को जेल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेंद्र सिसोदिया, प्रआर 344
श्रवणसिंह, प्रआर 36 जगदीश भाभर,
आर 3000
ज्ञानेंद्र सिंह, आर 1208 शैलेंद्र की सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment