Tuesday, September 25, 2018

डकैती की योजना बनाते हुये पांच बदमाश मय अवैध हथियारों व औजारों के, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा गिरफ्तार। · आरोपीगणों ने दिया है, बिजली के तार चोरी की भी वारदातों को अंजाम।


·               
इन्दौर-दिनांक 25 सितंबर 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग व गश्त के दौरान, अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को मय अवैध हथियारों के साथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना गौतमपुरा पर कल दिनांक 24.09.18 को मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी की चम्बल रोड सिरोंजिया फाटा पुलिया के नीचे 5-6 व्यक्ति इकट्ठे होकर चम्बल नाका पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री आर.के. रायके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा अनिल वर्मा द्वारा टीम गठित कर, मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी करके पांचों बदमाशों को पकडा गया। बदमाशों का नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम- 1. राहुल गोयल पिता भेरुलाल  उम्र 22 साल निवासी ग्राम छडौदा, 2. गोकुल पिता कनीराम सोलंकी उम्र 19 साल निवासी ग्राम छडौदा, 3.रोहित उर्फ गोलू पिता अनोखीलाल उम्र 19 साल नि.ग्राम छडौदा, 4. हरिओम पिता मुंशीराम उम्र 21 साल नि.ग्राम छडौदा, तथा 5. जसवंत पिता प्रेमसिंह चौहान उम्र 38 साल नि.ग्राम छडौदा का होना बताया।  पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल गोयल के कब्जे से लोहे का कटर एव पेचकस, आरोपी रोहित उर्फ गोलू एव हरिओम से लोहे की तेज धारदार एक-एक तलवार व पेशन प्रो मोटर सायकल एमपी-09/क्यूएस-1910, आरोपी यशवंत से 12 बोर देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस व बांस की एक लाठी, आरोपी गोकुल के पास से बिना नंबर मोटर सायकल टीव्हीएस विक्टर तथा लोहे का एक प्लायर ,टेस्टर एक आरी का पत्ता मिलें, जिन्हे विधिवत जप्त किया गया। उक्त बदमाशों का कृत्य अपराध धारा 399,402,भादवि 25, 27के अन्तर्गत दण्डनीय होने से मुताबिक जप्ती के समस्त सामग्री जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्धप्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से पूछताछ आदि पर पता चला कि ये सभी चोरी/लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते है और ये लोग इनके पास स्थित औजारों से बिजली के तार चोरी करने की वारदातों को करने में माहिर है। विगत दिनों गौतमपुरा थाना क्षेत्र एवं आस पास के थाना क्षेत्र देपालपुर चंद्रावतीगंज, सांवेर, क्षिप्रा, बेटमा जिला इन्दौर तथा बड़नगर एवं जिला उज्जैन के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में तार चोरी घटनाएं लगातार हो रही थी। जिससे बिजली विभाग किसान एवं आमजन परेशान थे। पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा इनसे तार चोरी एवं अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है इनसे कई घटनाओं की खुलासा होने की सम्भावना है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल वर्मा व उनकी टीम के सउनि. सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, प्रआर.1737 लक्ष्मीनारायण पटेल, प्रआर. 2372 रामप्रकाश पचौरी, आर. 3812 कृष्णकान्त, आर. 2792 विनोद पाटीदार, आर.1590 रमेश गुर्जर, आर.1968 लालूराम, आर. 2423 हरीश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्यवाही करने वाले टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरुस्कृतकरने की घोषणा की गयी है।



No comments:

Post a Comment