Thursday, September 27, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 162 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 27 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 75 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 87 आरोपियों, इस प्रकार कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 28 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को 13 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 सितंबर 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास भुसाखेडी और फुडलेंड चौराहा के पास खाली प्लाट इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बद्री पिता झाबरिया चौहान, नीलेश उर्फ गोलू पिता रूपचंद्र वर्मा और संयासी पिता रामचंदर कदम, विक्की उर्फ विशाल पिता दीपक मोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2990 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियेंगयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 सितंबर 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15 सी एस 5 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी मन्नु उर्फ मयंक पिता सियाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3100 रूपयें कीमत की 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बी पटेल नगर खजराना निवासी कृष्णा चौहान और कमलाबाई पति भैरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को 18.00 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास भुरी टेकरी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 320 टीन शेड भूरी टेकरी निवासी कुलदीप पिता मनोहर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 22 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को 06 गैर जमानती, 30गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 सितंबर 2018-पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बद्रीलाल पिता सोमाजी, साजिद पिता महमुद, दिलीप पिता कैलाश मांगीलाल, श्याम पिता नाथुलाल पांडेय और रवि पिता रणजीत कटारे, शुभम पिता बाबूलाल, करण पिता नंदालाल, देवकरण पिता सुरेश और अंकित पिता राधेश्याम, सलमान पिता खाजू, भारत पिता स्व अम्बाराम जाट, रहमान पिता जाकिर शाह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 सितंबर2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सतनाम ढाबा के पीछे और प्रतीक्षा ढाबें के पीछे मैदान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, म न 106 गोपालबाग माणिकबाग रोड इन्दौर निवासी अमनसिंह पिता रोमी टुटेजा और 152 राहुल गांधी नगर निवासी संतोष पिता ताराचंद्र मंसारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3060 रूपये कीमत की 51 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 258 सब्जी मंडी के पास महादेव नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उमरिया पांदा रोड और किशनगंज पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, किशनगंज निवासी नागेंद्र पिता चम्पालाल वर्मा और किशनगंज निवासी बाबूलाल पिता रामदयाल कौशल को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2018 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ताराचंद्र का खेत ग्राम कोदरिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कृष्णापुरी कालोनी कोदरिया इन्दौर निवासी अजय पिता रमेशचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment