·
- · पांचो आरोपीगणों के कब्जे से एक रिवाल्वर, दो तलवार व लोहे की टामी सहित अवैध हथियार बरामद।
- · आरोपीगणों ने दिया है चोरी व नकबजनी की भी कई वारदातों को अंजाम, जिनसे लगभग डेढ़ लाख रू. मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात भी हुए बरामद।
इन्दौर-दिनांक
27 सितंबर 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग
व गश्त के दौरान, अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी
नजर रख, इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त
निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा डकैती की योजना
बनाते हुए 05 बदमाशो को मय अवैध हथियारों के साथ पकडने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर
अंकुश लगाने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्न्पूर्णा श्री एस.के.एस.
तोमरद्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही के लिये थाना
प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। इसी दौरान मुखबिर तंत्र के
माध्यम से पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को सूचना मिलीं कि थाना क्षेत्र में
ग्रीनपार्क ग्राउंड नफीस बेकरी के पीछे 5 संदिग्ध व्यक्ति बैठकर, आपस
में कहीं पर डकैती डालने व किसी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे है। उक्त
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा द्वारा टीमों का गठन कर
मौके पर पहुंचे तो वहां पर 5 संदिग्ध व्यक्ति कहीं पर डकैती डालने
की योजना बनाने की बात करते हुए मिलें, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम- 1.राजेश
पिता भागीरथ करोसिया निवासी नैनोद मल्टी गांधी नगर इंदौर, 2. विजय
पिता गणपत खरे निवासी गुढा गुढी का नाका कम्पू ग्वालियर, 3. लालू पिता
रामदास गौर निवासी गोपालपुरा अम्बाह मुरैना, 4. राजू पिता बिरजू
कैथवास निवासी भागीरथपुरा बाणगंगा इंदौर तथा 5. सिद्धांत पिता
राजेश करोसिया निवासी नैनोद मल्टी गांधी नगर इन्दौर, का होना बताया।
पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेनेपर इनके कब्जे से एक रिवाल्वर, दो धारदार तलवार,
एक
लाठी व एक लोहे की टामी मिलीं जिन्हे जब्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया।
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर
उन्होने थाना चंदन नगर क्षेत्र में नकबजनी की तीन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार
किया है, जिसमें आरोपियों से 26 ग्राम सोने व 150 ग्राम चांदी के जेवरात कुल कीमती लगभग
डेढ़ लाख रूपयें का मश्रुका बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों का पीआर लेकर
उनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी राजेश करोसिया एक शातिर बदमाश है,
जिसके
विरूद्ध थाना चंदन नगर पर चोरी/नकबजनी के 6 अपराध तथा शहर के थाना मल्हारगंज,
एरोड्रम,
बाणगंगा
में चोरी, नकबजनी, मारपीट व हत्या जैसे विभिन्न प्रकार के 19
प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी राजू पिता बिरजू के विरूद्ध भी थाना बाणगंगा पर चोरी का
एक अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम के उनि
हरेन्द्र यादव, उनि अश्विनी चतुर्वेदी, प्रआर. राकेश
सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश, आर. अभिषेक,
आर.
सुरेन्द्र, आर.कैलाश तथा आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment