Sunday, August 5, 2018

बेगन्दा गांव में एक किसान के साथ मारपीट कर, घर में लूट करने वाले तीनों आरोपी, पुलिस थाना देपालपुर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2018- पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26/06/18 को रात्रि में पोने बारह बजे गांव बेगन्दा का किसान नरपत पिता हीरा सिहं कलोता अपने घर के बाहर ताला लगा कर खटिया पर सोया हुआ था, इसका लडका जितेन्द्र, बहूं व पोता घर के अन्दर सोये थे, तभी अज्ञात बदमाशो के द्वारा फरियादी नरपत सिंह के हाथ और पैर बांध कर लोहे की राड से मारपीट कर उसको खम्बे से बांधकर दरवाजे की चाबी लेकर घर में घुसकर लूट की बारदात की थी। फरियादी की रिपोर्ट से पुलिस थाना देपालपुर पर अप. क्रं. 206/18 धारा 393/394/458 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
इस सनसनीखेज वारदात पर शीघ्र आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर(शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक महूं श्री नगेन्द्र सिंह व एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री आर.के. राय के मार्गदशन में थाना प्रभारी देपालपुर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम को पतारसी के दौरान विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली की गांव बेगंदा का जितेन्द्र कलोता इस घटना में शामिल हो सकता है, जिस पर सन्देही जितेन्द्र को गाँव में तलाश किया जो घटना दिनांक के बाद से ही फरार हो गया था। पुलिस टीम को उसकी पतारसी के दौरान दिनांक 04.08.18 को मुखविर की सूचना के आधार पर  संदेही जितेन्द्र कलौता को घेरा बंदी कर पकडा गया। जिससे सखती से पूछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्र ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी नरेन्द्र पिता रमेश जाति बागरी  उम्र 28 साल निवासी घड़सिगा थाना इंगोरिया  तथा  जितेन्द्र पिता बद्रीलाल जाति बागरी  उम्र 25 साल नि. ग्राम जमगोदा ने मिलकर योजना बना कर नरपत सिंह कलौता के घर में लूट पाट की थी। उक्त जानकारी के आधार पर आरोपी नरेन्द्र बागरी एवं जितेन्द्र बागरी को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियो को गिरप्तार किया जाकर घटना में  लूटा गया पर्स तथा पर्स मे रखा सामान व एक घडी जप्त की है। आरोपीगणो द्वारा घटना मे प्रयूक्त मोटर सायकल भी जप्त कर ली गई है । आरोपियो से घटना में प्रयूक्त लोहे की टामी (राड) व अन्य मो.सा. जप्त करना शेष है। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, जिसमे थाना क्षेत्र के अन्य संपत्ती संबंधी अपराधो का खुलासा होने की सम्भावना है ।
उक्त सनसनीखेज लूट की पतारसी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी देपालपुर श्री गोपाल परमार व उनकी टीम के प्र.आर. 1939 कालूसिहं बामनिया, प्र.आर. 2070 विजयसिहं डामोर, आर.1530 औमप्रकाश यादव, आर. 1508 लालसिहं, आर. 857 राजपाल , आर. 437 राजेश , सै.383 ओमप्रकाश का अहम योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गयी है ।




No comments:

Post a Comment