इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर)
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश
लगाने एवं मोबाईलों की दुकान में हो रही चोरियों की पतारसी कर, आरोपियों
को पकड़कर, मश्रुका आदि की बरामदगी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर
पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक
(मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच
की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु
समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मेंकार्यवाही
के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक लड़का लक्की निवासी कुशवाह
नगर इन्दौर रोज बदल बदल कर रेडमी एवं सेमसंग कंपनी के नये बड़े बड़े स्मार्ट फोन चला
रहा है जबकि पहले उसके पास की-पैड वाला फोन तक नही था। लक्की की गतिविधियां संदिग्ध
प्रतीत होने पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लक्की पिता सोबरन सिंह उम्र
19 साल निवासी कुशवाह नगर इन्दौर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर, उसके
कब्जे से बरामद रेडमी कंपनी के मोबाईल के संबंध मे पूछताछ करने पर वह गोल मोल जवाब
देने लगा बाद आरोपी से सखती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसने
मई के आखिरी सप्ताह मे ओशो इंटरप्राईजेस नाम की दुकान मे ताला तोडकर करीब 8
स्मार्ट एंड्राईड फोन एवं एक्सेसरीज चोरी किये थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मोबाईल
के आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर उक्त मोबाईल नंबर का आईएमईआई दुकान से चोरी गये
मोबाईलों के ही होना पाये गये। आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल फोन मौके से ही बरामद
किया गया शेष चोरी के अन्य 07 स्मार्ट फोन के बारे में पूछताछ करने
पर वह मोबाईल फोन अपने घर पर छुपाना बताया। बाद क्राईम ब्रांच की टीमद्वारा थाना
बाणगंगा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी लक्की के घर से रेडमी तथा
सेमसंग कंपनी के कुल 08 स्मार्ट फोन तथा मोबाईल की एक्सेसरीज सहित
लाखों रूपये का मश्रुका, पुलिस थाना बाणगंगा के अपराध क्रं. 413/18
धारा 457, 380 भादवि के तहत विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी
लक्की ने वारदात को अंजाम दिया जाना कबूल किया जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत्
गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी लक्की ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा
आठवीं तक पढ़ा है तथा वर्तमान मे होटल मे खाना बनाने तथा सफाई का काम करता है तथा
उसके पिता कपडे सिलने का काम करते हैं। आरोपी के सभी दोस्त स्मार्ट एंड्राईड
मोबाईल फोन चलाते थे तथा उसे चिढ़ाते थे एवं हंसते थे। मई माह मे उसके घर के पास
स्थित ओद्गाो इंटरप्राईजेस नाम की दुकान पर वह मोबाईल देखने गया उसे वहां डिस्पले
यूनिट मे रखे मोबाईल फोन पसंद आ गये फिर उसने एक हफ्ते बाद उसी दुकान मे सुबह चार
बजे शटर मे लगे ताले को आरी से काट कर दुकान में घुसकर वहां रखे रेडमी नोट-5,
वाय-1
व
सेमसंग कंपनी के कुल 8 स्मार्ट फोन तथा एक्सेसरीज चोरी कर लिये। बाद
आरोपी लक्की रोज अपनेदोस्तों के सामने बदल बदल कर स्मार्ट फोन ले जाया करता था तथा
दोस्तों के सामने दिखावा करता था। आरोपी के कब्जे से रेडमी व सेमसंग कंपनी के कुल 8 मोबाईल जप्त किये गये है। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध मे भी पूछताछ की
जा रही है।
No comments:
Post a Comment