Saturday, August 4, 2018

राह चलतें राहगिरों से मोबाईल लूट करने वाला आरोपी, पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से लूटे हुए 2 मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी जप्त।



इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2018- दिनांक 01.08.18 को फरियादिया वैष्णवी पति नारायण गंगराड़े निवासी एमआईजी कालोनी इंदौर ने थाना अन्नपूर्णा आकर सूचा दी की मै अपने रिश्तेदार ऋषभ चौहान के साथ स्कूटी से चाणक्यपुरी चौराहा से डीमार्ट जा रही थी तो, गौपुर चौराहा के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो ब्लू रंग की एवेंजर मोटर साईकिल से पीछे से आया और मेरा एमआई कम्पनी का मोबाईल फोन छीन लिया और मोटर साईकिल से आगे भागने लगा जिसका हमने पीछा किया तो हमे कट मारकर गिरा दिया जिससे हमे चोटे आई हम लोगो ने मोटर साईकिल की सिरिज देख ली थी, जो एमपी 09/ 5211 थी। उक्त सूचना पर तत्काल थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रं. 292/18 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना प्रारंभ कर प्रकरण की सूचना वरि. अधिकारियो को दी गई। 
उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा मोबाईल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरापियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री सतीश द्विवेदी व उनकी टीम को आरोपी की पतारसी के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
       उक्त निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ब्लू रंग की एवेंजर मोटर साईकिल नंबर 5211 को सर्च किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम सें सुचना प्राप्त हुई कि एकता किराना स्टोर के पास एक व्यक्ति उक्त ब्लू रंग की एवेंजर मोटर साईकिल नंबर एमपी09 /5211 पर बैठा है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर, उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ करनें पर उसनेअपना नाम शाहरूख पिता शाकीर अली उम्र 23 साल नि. 44 फिरदोस नगर इंदौर का होंना बताया। पुलिस टीम द्वारा इसके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन एमआई ए1 कंपनी का एवं लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल एमपी 09/5211 जप्त कर आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ करनें पर आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.05.18 को केसरबाग रोड़ चमेली देवी स्कूल के पास से एक सेमसंग गैलेक्सी ग्राण्ड प्राईम-4 मोबाईल लूटा था। जिस पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध क्र. 296/18 धारा 392 भादवि का मश्रुका सेमसंग मोबाईल फोन होने से, पुलिस द्वारा उसे भी जप्त किया गया। आरोपी शाहरूख से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, जिससें अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।    
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री सतीश द्विवेदी, उप निरी. जी.एस.रावत, उनि ब्रजमोहन भदौरिया, आर राहूल शर्मा, आर जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment