Saturday, July 7, 2018

फर्जी नम्बर से बाईक चलाने वाला, इन्दौर यातायात पुलिस की कार्यवाही में पकड़ाया



इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2018-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको को आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम से ई-नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाती है। इसी परिपेक्ष्य मे यातायात पुलिस को वाहन क्रमांक एमपी-09/एमजेड-0510 के वाहन स्वामी श्री ठाकुर दास द्वारा दिनांक 31 मई 2017 को शिकायत दर्ज कराई गयी कि उसके वाहन के विरुद्ध जारी ई-नोटिस उसका नही है और उसके वाहन का नम्बर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जा रहा है। उक्त शिकायत प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, डॉ प्रशांत चौबे, द्वारा उप निरीक्षक, रेडियो श्री सुनील पाटीदार, आर. अनिल मकवाना, आर. दीपक, आर. सरबजीत सिंह की टीम गठित कर, उन्हे कैमरों की फुटेज आदि के आधार पर इस संबंध में कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा शहर के कैमरों में आने वाले वाहनों की लॉग तैयार कर विगत 7 दिवस से उक्त गाड़ी के संबंध में जानकारी निकाली गयी, जिसके आधार पर पीछा कर आज दोपहर में घेराबन्दी कर रीगल चौराहे से उक्त वाहन क्र. एमपी-09/एमजेड-0510 हीरो पैशन को चलाने वाले दीपक लालावत निवासी पंचम की फेल को पकडा गया, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।






No comments:

Post a Comment