Saturday, July 7, 2018

घर का रास्ता भटक गए 03 साल के मासूम को, इन्दौर पुलिस के डायल-100 ने परिजनों से मिलाया



दिनांक 07-07-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला इन्दौर थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र मे बीजलपुर गाँव मे पुल के पास एक 3 साल का बच्चा मिला  है, अपने बारे मे कुछ बोल नहीं पा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना राजेन्द्रनगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर को सूचित करते हुये डायल 100-वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्चे के माता पिता की तलाश शुरू की ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मान सिंह निवासी ग्राम तेजपुर जिनका 03 वर्षीय बालक राजू खेलते - खेलते  घर का रास्ता भटक गया और घर से दूर  बीजलपुर गाँव मे पुल के पास चला गया था । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने साथ लेकर परिजनों को आस-पास तलाश किया , परिजनों की जानकारी मिलने पर जाँच पड़ताल के बाद बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । एफ़आरवी स्टाफ ने बताया राजू के परिजन भी  काफी देर से तलाश कर रहे थे कोई जानकारी न मिलने से उसकी माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण राजू अपनी माँ के पास सुरक्षित पहुँच पाया । परिजनों ने डायल 100 स्टाफ की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया ।



No comments:

Post a Comment