इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 64 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 64
आरोपियों, इस प्रकार कुल 128 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01
आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 20 जुलाई 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न
थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 26
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
18
गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2018 को
18 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों
पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मदीना नगर आजाद
नगर इंदौर निवासी नुर मोहम्मद पिता अब्दुल हमीद और आसिफ एहमद पिता आरिफ एहमद और
नदीम पिता मोहम्मद गुलाम और नानू उर्फ इरशाद पिता बाबुशाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरणबरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 20 जुलाई 2018 को 22.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा कुलकर्णी का भट्टा पुल के पास इंदौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रोड न 10 नंदा नगर
इन्दौर निवासी अनिकेत ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर एम आर 10 ब्रिज के नीचे और चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा
इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 16 लवकुश आवास
विहार सुखलिया इन्दौर निवासी रोहित पिता शिवराम और अर्पित पिता गोपाल खटे को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर अवैध रूप से शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा पर से
सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पितें हुए मिलें, 17/6 सोमनाथ की नई
चाल इन्दौर निवासी जगदीश पिता हरिनारायण और 547 सर्वहारा नगर
इन्दौर निवासी राजेश पिता लक्ष्मण राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीआर
पी लाईन के पीछे शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
गली
न 1 जिसी अतुल निवास रामगंज इन्दौर निवासी जयसिंह पिता गोपाल सिंह भाटी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 20 जुलाई 2018 को 18.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रिक्शा स्टेंड केसामनें एम वाय एच अस्पताल परिसर के
सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 169 महादेव तोतला
नगर बंगाली चौराहा के पास इन्दौर निवासी शेखर पिता घनश्याम रायकवार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सम्राट नगर मेन रोड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सम्राट
नगर मेन रोड खजराना इन्दौर निवासी अकरम उर्फ बिजली पिता गुलाम मोहम्मद को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पीछे बंगाली
कालोनी और गणेश धाम बगीचे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
260
पुराना आजाद नगर इन्दौर निवासी इरफान पिता शेरूशाह और डी 30 आईडिया मल्टी
पिपल्याहाना तालाब के पास इन्दौर निवासी अनिल पिता प्रहलाद जाधव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा कालाली के सामनें और
न्याय नगर रोड सुखलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 216
न्यु गौरी नगर इन्दौर निवासी अमन पिता मुनवीर सिसोदिया और 85 आदर्श मौलिक
नगर इन्दौर निवासी विकास उर्फ हनी पिता पुनम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नंदामाली का बगीचा मेन रोड कुलकर्णी का भट्टा परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, कुलकर्णी का भट्टा परदेशीपुरा इन्दौर निवासी
राजेश पिता सुरजमल जारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बाणेश्वरी कुंड अच्छे खां सरकार की दरगाह के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, गली न 01 साई सुमन नगर
इन्दौर निवासी अमन उर्फ अम्मु पिता दयाराम झा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर
द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2018 को 15.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली चौराहा शक्ति तोल कांटे
के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम झाबा थाना
बाग जिला धार निवासी भगतसिंह पिता अजयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 20 जुलाई 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 15
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 87 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्नथाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2018 को
07 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 87
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई को 14.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हरेकृष्ण तोलकांटा नेमावर रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता रामसुमन यादव, गट्टुसिंह
पिता भगवानसिंह नरूका, विक्रम पिता रामचंद्र सिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से 2000
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
20 जुलाई को 18.45 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर भिस्ती मोहल्ला शुक्ला भवन के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहम्मद अजाज पिता मोह ईशफाक, ईलीयास
पिता अब्बास खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेंसे 700
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
20 जुलाई 2018 को 18.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर उर्र्दु स्कुल के पीछे बक्षीबाग के पास इंदौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 136 नार्थ कमाठीपुरा इन्दौर निवासी गौतम
उर्फ मुन्ना पिता नागुलाल गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20000
रूपयें कीमत की 334 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नमन रेस्टोरेंट ढाबा फोरलेन
रोड के पास और अभिनंदन ढाबा के सामनें मेनरोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, ग्राम हरनियाखेडी इन्दौर निवासी सुरेश पिता
हरिसिंह और अनिल पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को 21.00बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
तलाईनाका डाक बंगला खंडवा रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
राहुल
उर्फ निलेश पिता मुन्नालाल चौकसे, अजय पिता भीमसिंह चौहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लकी
पेट्रोल पंप के पास जवाहर टेकरी के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 73 न्यु फेंड्स कलानी धार रोड इन्दौर निवासी शेरू उर्फ परवेज खान पिता
नुरूद्दीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment