इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2018-शहर
में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी
द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों विशेषकर वाहन चोरों की धरपकड हेतु क्षेत्र में
आपराधिक तत्वों व संदिगधों पर निगरानी के लिये, प्रभावी
व सघन वाहन चैकिंग के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति.
पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशान्त चौबे एवं नगर पुलिस
अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस को
बीती रात वाहन चैकिंग के दौरान एक बडे चोर गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त हुई
है।
कल दिनांक 20.7.18 को
रात्रि लगभग 10.00 बजे थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत
चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर पुलिस थाना हीरानगर की टीम द्वारा वाहन चैकिंग की जा
रही थी, कि इसी दौरान बापट चौराहा की ओर से दो
मोटर सायकिल पर चार किशोर उम्र के लडके आते दिखे जो कि वाहन चैकिंग स्थलपर पुलिस
को देखकर अचानक ही वाहन पलटा कर भागने को हुए। संदेह उत्पन्न होने से मौके पर
मौजूद उप.निरी. व्ही.एस. खडिया द्वारा अपने सहयोगी पुलिस दल के साथ तत्काल उनका
पीछा कर तीन संदिग्धों को धरदबोचा किन्तु एक संदिग्ध भीड एवं मौके का फायदा उठाकर
भागने में सफल रहा। पकडे गये तीनों किशोरो से पुलिस को देखकर भागने व गाड़ी आदि के
संबंध में पूछताछ करने पर, उनके द्वारा उक्त दोनों पल्सर मोटर
सायकल चोरी की होना बताया, जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया। पकडे
गये तीनो ही किशोर 15-16 वर्ष के है व बाणगंगा क्षेत्र के
निवासी है।
पुलिस द्वारा उक्त तीनों विधि विरूद्ध बालकों
को अभिरक्षा में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्धारा अनेकों वाहनों की
चोरी शहर इन्दौर एवं आसपास के क्षेत्र से करना स्वीकार किया तथा घरों में भी चोरी
की वारदातें करना स्वीकार किया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों आरोपियों
की निशादेही पर कुल 12 मोटर सायकिल एवं एक एल.सी.डी. एवं 06
मोबाईल फोन जप्त किये गये है जिनकी कीमत लाखों में है। उक्त विधि विरूद्ध बालकों
के विरुद्ध थाना हीरानगर में इस्त क्रमांक 02/18
धारा 41(1-4)102 द.प्र.स. व 379,380
भादवि के तहतकार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक
कार्यवाही कर, सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जा
रहा है। मौके से भागे इनके साथी आरोपी की तलाश की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री
राजीव सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उनि. व्ही.एस.खडिया, प्रआर.
शिवराज सिंह गुर्जर, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, प्रआर.
राजाराम जाट, आर. विनोद पटेल, आर.
इमरत यादव, आर. महेन्द्र सिंह राठौर, आर.
मनोज पटेल, आर. कुणाल गुप्ता, आर.
गोपाल जाट, तथा आर. प्रेम सिंह परिहार की विशिष्ट
भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा उक्त सराहनीय
कार्य करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment