Monday, July 23, 2018

10 साल से फरार बदमाश दीपक मानकर, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में



            
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2018- शहर के थानों मे पंजीबद्ध विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहें स्थाई वारंटियों की धरपकड कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियेंगयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री बसंत मिश्रा के द्वारा थाना प्रभारी जूनी इदौर श्री देवेन्द्र कुमार को क्षेंत्र मे स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतू विशेष अभियान चलाया जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
         उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी जूनी इदौर श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर जिला न्यायालय इन्दौर के 03 प्रकरणों में 10 वर्ष की अवधि से फरार स्थायी वारंटी दीपक पिता लक्ष्मण मानकर निवासी माणिकबाग झोपड़पट्टी इन्दौर, वर्तमान पता कान्हा पार्क रंगवासा राऊ इन्दौर को पकड़ा गया। दीपक मानकर के विरुद्ध न्यायालय द्वारा चोरी तथा अवैध हथियार के कुल 03 प्रकरणों में स्थायी वारंट जारी किये गये थे। दीपक मानकर एक शातिर अपराधी है जो कि पिछलें 10 वषोर्ं से फरार चल रहा था, जिसे घेराबंदी कर पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा पकड़ा गया है।
         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार, उप निरी. एस.एल. भंवर, प्र.आर. सतीश गौड़ तथा आरक्षक सचिन सोनी तथा रणजीत सिंह एवं थाना राजेन्द्र नगर के आरक्षक कृष्णचंद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment