Tuesday, June 5, 2018

इन्दौर यातायात पुलिस ने की ''हरित इन्दौर अभियान'' की शुरूआत


इन्दौर- दिनांक 05 जून 2018-आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05 जून 2018 को ''हरित इन्दौर अभियान'' के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर, श्री मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, पश्चिम जिला इन्दौर श्री विवेक सिंह, सभापति नगर निगम इंदौर श्री नरेश नरूका, सासंद प्रतिनिधि श्री रामस्वरूप जी मूदंडा की विशेष उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान व स्टाफ द्वारा हरित इन्दौर अभियान वर्ष 2018 की शुरूआत कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक यातायात पिपल्हाना एवं यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम में वृक्ष आम, जामुन, नीम कदम एवं अन्य प्रकार के वृक्ष लगाकर की गयी।
                उक्त कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि एक वृक्ष पॉच व्यक्तियों को आजीवन ऑक्सीजन देकर जीवन देता है। अतः हम सभी को निरन्तर वृक्षारोपण एवं वृक्षों को बचाने का कार्य करते रहना चाहियें। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री संतोष उपाध्याय, श्री आर.एस. ठाकुर, श्री आर.पी. चौबे, श्री सुनील शर्माएवं यातायात के अधिकारी/कर्मचारी सभी शामिल हुए एवं उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा निरन्तर वृक्ष लगाने एवं वृक्षों को बचाने के साथ हरित इन्दौर अभियान को चलाने की प्रतिज्ञा ली गयी।







No comments:

Post a Comment