इन्दौर-
दिनांक 05 जून 2018- थाना प्रभारी लसुडिया राजेन्द्र सोनी
को दिनांक 04.06.2018 को सूचना मिली कि, निरंजनपुर में
स्कीम न. 114 पार्ट-1 के मकान न. 12
में एक महिला मृत अवस्था मे पडी है सम्भवतः उसे किसी ने मारा है। उक्त सूचना मिलते
ही, घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराते हुए, थाना
प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत
राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र
सिंह चौहान एवं एफ.एस.एल. अधिकारी डॉ. बी.एल. मण्डलोई मय पुलिस टीम के साथ तत्काल
ही मौके पर पहुचे। घटना स्थल पर मृतक महिला, पडोसीयों के
मुताबिक जिसका नाम टिंकू उर्फ आरती उम्र 20 वर्ष था, अपने कमरे में
मृत अवस्था मे पंलग पर पडी थी, जिसके शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल
अज्ञात आरोपी की पतारसी कर, उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये
गये ।
पुलिस द्वारा मौके परपहुंचकर पूछताछ करने पर
कोई कुछ बताने को तैयार नही था, जिस पर टीम द्वारा आसपास के लोगों को
विश्वास में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर, उन्होने बताया
कि मृतिका टिंकू की पहली शादी महाराष्ट्र मे उसके परिजनों द्वारा कहीं की गई थी,
लेकिन
वह उसे छोडकर यहाँ इंदौर आ गई थी व निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर में अपने रिश्ते के
मामा के घर वर्तमान पते पर रह रही थी। यह भी ज्ञात हुआ कि मृतिका ने किसी भय्यू
उर्फ राहुल नाम के लडके से मंदिर मे दूसरी शादी भी कर ली थी तथा उसे भी छोडकर किसी
तीसरे आदमी तथा और लडको से मिलती जुलती व बातचीत करती थी।
प्रथम दष्टया ही राहुल उर्फ भय्यू ही पुलिस के
संदेह के घेरे में आया। जिस पर अ.पु.अ
श्री शैलेन्द्र चौहान एवं न.पु.अ. विजय नगर श्री जयंत राठौर द्वारा भी मौके पर
लोगो से पूछताछ की गई तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का
गठन कर तत्काल अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी
द्वारा पुलिस टीम को विभिन्न स्थानो पर आरोपी की तलाश हेतु रवाना कि गया। संदिग्ध
भय्यू की तलाश करने पर वह नहीं मिला, भय्यू का बड़ा भाई रवि चोटी मिला जिसे
साथ लिया तथा उससे कहाकि वह भय्यू से मोबाईल पर बात करे, जिस पर उसने
बताया कि उसके पास दोपहर करीब 01.15 बजे भय्यू के दोस्त आकाश का फोन आया
था वह बोल रहा था कि भय्यू ने टिंकू मे
चाकू दे मारे हैं, लेकिन ज्यादा बात नहीं हुई थी। उक्त जानकारी के
आधार पर पुलिस टीम द्वारा पुनः रवि को कहा कि वह भय्यू को या आकाश को फोन लगाये,
लेकिन
उनके फोन बंद आ रहे थे। संदेही भय्यू उर्फ राहुल के भाई रवि द्वारा पुनः आरक्षक
प्रमोद त्रिपाठी के फोन से आकाश को फोन लगाया गया, थोडी देर बाद ही
आकाश का फोन आरक्षक प्रमोद के फोन पर आया, जिस पर आकाश और रवि की बातचीत सुनी जिसमें
आकाश ने बताया कि वह, राहुल और भय्यू, उमा काकी से
मिलने गये थे, तभी भय्यू ने कहा कि टिंकू का फोन आया था उससे
भी मिल लेते हैं, तो जब टिंकू के घऱ पहुंचे तो वहां लोचा हो गया
ऐसा बताया और कहा कि वे लोग पाटनीपुरा या रोबोट चौराहे पर मिलेगें। पुलिस टीम
द्वारा संदेहीयान राहुल वर्मा, आकाश लहरी तथा भैय्यू उर्फ राहुल की
तलाश मे पुलिस पार्टी पाटनीपुरा में बैठी रही काफी देर तक जब तीनो संदेहीयान वहां
नही पहुचे तो थाना प्रभारी लसुडिया पुलिस पार्टी लेकर रोबोट चौराहा पहुचे वहां
परपुलिस पार्टी को अलग- अलग तौनात किया गया। रवि चोटी जो कि भय्यू उर्फ राहुल का
भाई है ने, बताया कि संदेहियो के पास एक स्कूटी है जिसका
नम्बर 9820 है। थोडी ही देर बाद उसी 9820 नंबर की स्कूटी
पर तीनो लडके रोबोट चौराहा पहुँचे, जो पुलिस को देखकर भागे, जिन्हे
एक मल्टी के पास घेराबंदी करके तीनो संदेहियो को पकडा गया। पूछताछ पर तीनों ने
अपने नाम क्रमशः 1. राहुल वर्मा पिता रामस्वरूप वर्मा उम्र 18
साल निवासी 577 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर, 2. आकाश
पिता राजू लहरी उम्र 20 साल निवासी 631 निरंजनपुर नई
बस्ती इंदौर तथा 3 राहुल वर्मा पिता राकेश वर्मा उम्र 20
साल निवासी 522 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर का होना बताया।
पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करने लगे, जिन्हे पुलिस
थाने लाकर सखती से पूछताछ करने पर संदेही भय्यू उर्फ राहुल ने जुर्म स्वीकार करते
हुये बताया कि, टिंकू उर्फ आरती की पहली शादी महाराष्ट्र मे
हुई थी, 2017 मे भय्यू की मुलाकात टिंकू से भय्यू की बहन के
जरिये हुई थी। दोनो मे प्यार हो गया व दोनो ने खजराना मंदिर मे शादी कर ली थी।
भय्यू ने बताया की कुछ दिनों तक हम दोनो साथ मे ठीक से रहे पर एक राम नाम का लडका
जोराजस्थान मे कही रहता है, उससे टिंकू के संबंध हो गये। राम
राजस्थान से कभी कभार इन्दौर आता था और टिंकू के साथ मौज मस्ती करके चला जाता था।
यह बात भय्यू को बिल्कुल पंसद नही थी। भय्यू ने टिंकू को छोड दिया तो वह अकेली
रहने लगी और भय्यू के मुताबिक कई लडको से उसके संबंध हो गये, लेकिन
वह भय्यू पर लगातार साथ रहने का दबाव बनाती थी। घटना के दिन 04.06.2018 को
टिंकू ने भय्यू को फोन लगाकार मिलने को कहा। भय्यू अपने दोस्त आकाश लहरी व राहुल
वर्मा के साथ टिंकू के घर पहुचा, आकाश तथा राहुल टिंकू के दरवाजे पर खडे
रहे तथा भय्यू कमरे मे अन्दर गया जहां उसकी टिंकू से साथ रहने को लेकर विवाद हुआ,
तभी
भय्यू ने, जो कि टिंकू से तंग आ चुका था, अपने पास रखे
चाकू से टिंकू की गर्दन तथा शरीर पर कई बार चाकू से वार किये और उसे छोडकर भाग
गये। पुलिस ने टिंकू की हत्या मे प्रयुक्त चाकू, स्कूटी एवं
हत्या के वक्त पहने कपडे आरोपियो से जप्त कर लिये है । आरोपियो को जे.आर पर
न्यायालय मे प्रस्तुत किया जावेगा।
इस प्रकार घटना के बाद मात्र 06 धंटो
मे पुलिस थाना लसुडिया द्वारा 20 वर्षीय लडकी के अंधे कत्ल का पर्दाफाश
कर, आरोपियों को गिरफ्तारकरने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उक्त
सराहनीय व त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी, उनि. एम. अली, उनि.
एम.एल.पँवार, उनि. अनुराग लाल, उनि. हेमन्त
निशोद, सउनि. राकेश चौहान, आर. शैलेन्द्र, आर. धीरेन्द्र,
आर.
प्रमोद त्रिपाठी तथा आर. राहुल बाथम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
डी.आई.जी इन्दौर शहर द्वारा तत्परता से कार्यवाही करने वाली उक्त पुलिस टीम को
पुरस्कृत करने की धोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment