Monday, April 30, 2018

इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा ली गयी मैरिज गार्डन संचालको की बैठक




इन्दौर- दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर शहर में लोगों की सुरक्षा व अपराध नियत्रंण को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में, इन्दौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.04.18 को श्री जी वाटिका फूटी कोठी पर शहर के पश्चिम क्षेत्र के अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, एरोड्रम, गांधीनगर, सदर बाजार एव मल्हारगंज   क्षेत्र में स्थित मैरिज गार्डन के संचालकों व मैनेजरों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
                उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी की विशेष उपस्थिति मे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई, थाना प्रभारी गांधीनगर श्री आर एस शाक्तावत, थाना प्रभारी एरोड्रुम श्री आर डी कानवा, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री आर के सिंह और थाना प्रभारी मल्हारगज श्री पवन सिंघल के साथ उपरोक्त थाना क्षेत्रों में स्थित मैरिज गार्डन के संचालकगण व मैनेजर आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा गार्डन संचालकों को सभी सुरक्षा संबंधी मापदण्डों के पालनकरने के बारें में समझाईश देते हुए, गार्डन में शादी व मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये गार्डन में सुरक्षा गार्ड रखने व उसका चरित्र सत्यापन करवाने, गार्डन में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगावाने तथा सभी सुरक्षा संबंधी बातों को ध्यान रखने के साथ ही किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधी लगने पर, तत्काल पुलिस को संपर्क करने संबंधी निर्देश दिये गये। उनके गार्डन में कार्यक्रमों यातायात व्यवस्था बाधित न हों इसके लिये उचित पार्किंग व्यवस्था करने की भी हिदायत दी गयी।






No comments:

Post a Comment