इन्दौर-
दिनांक 30 अप्रेल 2018- भारत सरकार परिवहन मंत्रालय द्वारा
प्रतिवर्ष अनुसार वर्ष 2018 में आम जनता को जागरूक करने के लिये
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया था। इस परिपालन में
जिला इन्दौर में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2018 तक
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सड़क सुरक्षा पखवाडा आयोजित किया गया था। यातायात
पुलिस द्वारा इस पखवाडे में आम जनता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये
गये । यातायात पुलिस द्वारा पखवाडे को बडे जोर शोर से आयोजित किया गया।
समापन
कार्यक्रम माननीय महापौर महोदया मालिनी गौड की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया
। कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
इन्दौर जोन श्री अजय कुमार शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह, पुलिस
अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ
कुरैशी, इन्दौर के अतिरिक्त नगर पालिका के सभापति श्री नरूका, श्री
शंकर लालवानी आईडीए अध्यक्ष, शहर के सभी पार्षदगण एवं शहर के प्रतिष्ठित
लगभग 900 गणमान्य उपस्थित रहें।
कार्यक्रम
का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान, द्वारा
सप्ताह मे ंविभिन्न 35 संस्थानों के सहयोग से वाहन चालकों के लिये
नैत्र परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण, शुगर परीक्षण,
बाईक
रैली, कार रैली साईकिल रैली, मानव श्रृखंला शहर के प्रमुख चौराहो
ंपर फेक्स, बैनर एवं विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार
किया गया। श्री चौहान द्वारा सभी गतिविधियों की लघु फिल्म अतिथि प्रस्तुत की
गई। शासन की मंशा अनुरूप जिला इन्दौर में
यातायात पुलिस के प्रयासों से गतवर्ष की अपेक्षा लगभग 20 प्रतिशत
दुर्घटनाओ ंमे ंमृत्यु को रोका गया। श्री
चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि इस सप्ताह द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से
लगभग 3 लाख लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जोडा गया। यह जनजागृति के बिना संभव नही था। इसके पश्चात् महापौर महोदया श्रीमती मालिनी
गौड द्वारा दुर्घटना कम करने के प्रयासों की समीक्षा करते हुये यातायात पुलिस एवं
नगर पालिका निगम इन्दौर द्वारा समन्वय स्थापित कर वर्ष 2017 में चिन्हित
किये गये 11 ब्लैक स्पॉट पर कार्यवाही करने का आद्गवासन
दिया गया। श्रीमती गौड द्वारा बताया गया
इन्दौर स्वच्छता में न.1 केवलइन्दौरवासियों के जागरूक एवं किये गये
प्रयासो ंसे हुआ है अब इन्दौर को यातायात में भी नम्बर 1 बनाने का समय आ
गया है। यातायात शहर का आईना होता है यदि
हम सभी मिलकर प्रयास करें और यातायात नियमों का पालन करें तो निश्चित रूप से
इन्दौर यातायात मे ंभी अपना स्थान प्राप्त कर सकता है।
No comments:
Post a Comment