इन्दौर-दिनांक
02 अप्रैल 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली
क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.03.18 को सरवटे बस स्टेण्ड के पास स्थित
होटल एम.एस. की बिल्डिंग अचानक धराशाही हो गयी थी, उक्त दुर्घटना
में 10 बेगुनाह लोगों की जान चली गयी थी व 2 व्यक्ति गंभीर
रूप् से घायल हो गये थे। उक्त घटना पर पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा तत्काल
अप. क्रं 52/18 धारा 304,308 भादवि का
प्रकरण होटल मालिक पर पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। उक्त होटल का
मालिक शंकर पारवानी उर्फ चम्पू पिता गोविंद राम पारवानी उम्र 60
वर्ष निवासी 202 प्रेम अपार्टमेंट महाकांल चौराहा, खातीवाला
टैंक इन्दौर घटना के समय से ही फरार चल रहा था।
उक्त फरार आरोपी को तत्काल गिरफ्तार
करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
दिये गये थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस
अधीक्षक पूर्व श्री बिट्टू सहगल द्वारा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज
श्री बी.पी.एस परिहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली संजूकामले व
उनकी टीमों को आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें तथा प्रकरण की
गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा उक्त फरार आरोपी की
गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रू. के ईनाम की उद्घोषणा भी जारी की
गयी।
पुलिस टीमों द्वारा आरोपी शंकर पारवानी के घर व
उसके मिलने के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गयी व उसकों पकड़ने के लिये
हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान आज दिनांक 02.04.18 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी संजू कामले, सउनि
अखिलेश चौहान, सउनि के.के. शर्मा, प्रआर. 2838
राजेन्द्र
सिंह, प्रआर. 609 गोवर्धनलाल, आर. 2481
मनोज
पाण्डे, आर. 1244 मुकेश मिश्रा, आर. 1667
महेन्द्र
यादव तथा आर. 3272 पवन मिश्रा की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये
स्थान से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी।
No comments:
Post a Comment