Monday, April 2, 2018

जमीनों के नकली दस्तावेज तैयार कर लोगो से ठगी करने वाला गिरोह, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में। · गिरोह का सरगना है हत्या के अपराध में गिरफ्तारशुदा आरोपी अफगान, जो अपने गिरोह के 5 सदस्यों के साथ मिलकर देता था धोखाधड़ी को अंजाम। · आरोपियों के कब्जे से भूमि संबंधी फर्जी दस्तावेज व नोटरीकर्ता की सीले जप्त।




इन्दौर-दिनांक 02 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में जमीनों/प्लाटों के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों के साथ धोखाधडी करनें वालें आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर द्वारा इस प्रकार की शिकायतों व थाने पर आने वाली रिपोर्ट को गंभीरता से लिया गया।
               दिनांक 25.03.2018 को आजाद नगर थाना के इमरान हत्या प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी अफगान पिता नूरमोहम्मद द्वारा पूछताछ में प्लाटों एवं जमीनों कीफर्जी नोटरी एवं कागजात तैयार कर धोखाधड़ी संबंधी जानकारी प्राप्त हुई थी। इसी दिशा में कार्य करते हुए, दिनांक 31.03.2018 को सूचनाकर्ता शहजाद खान पिता चांद खा निवासी आम वाला रोड थाना चंदन नगर इंदौर द्वारा उसके साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट की गयी। जिस पर थाना चंदन नगर द्वारा अपराध धारा 420.34 भादवि. का पंजीबध्द कर अनुसंधान किया गया एवं नकली दस्तावेज तैयार कर उसमें नकली सील लगाकर, लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले आरोपी अफगान के गिरोह के पांच सदस्यों- 1. हमीद पिता अब्दुल मोहम्मद निवासी गीता नगर इंदौर, 2. मुस्तकीम अहमद पिता मजहर अहमद कुरैशी निवासी गीता नगर इंदौर, 3. अज्जू उर्फ अमजद पिता हैदर खान निवासी हाजी मदीनी बाग के पास खजराना इंदौर, 4. विशाल उर्फ लक्की पिता शिवराम बघेल निवासी ब्रह्मबाग कालोनी इंदौर तथा 5. हरीश उर्फ राजू बागोरा पिता लक्ष्मीनारायण बागोरा निवासी ओम विहार कालोनी थाना एरोड्रम इंदौर को गिरफ्तार कर, इनके पास से तैयार किये गये नकली दस्तावेज व दूसरे के नोटरी के नाम की सील जप्त की गयी है। प्रकरण में धारा 467,468,471 भादवि. बढाई गयी है।
सभी आरोपिगण मिलकर किसी भी अज्ञातव्यक्ति के नाम पते के नकली दस्तावेज तैयार कराकर लोगो के साथ धोखाधडी करते है। इनका एक साथी मोहम्मद अफगान, अभी हाल ही में हत्या के अपराध में वर्तमान में जेल में बंद है, जिसकी मदद के लिये भी तैयार दस्तावेजो से किसी के साथ धोखाधडी कर पैसा ऐठने की फिराक में थे ताकि जेल में बंद अपने साथी अफगान की आर्थिक मदद कर सके। आरोपी विशाल पूर्व में भी थाना भंवरकुआ व एमआईजी में ऐसे नकली दस्तावेजों को तैयार कराने के मामले पर पकडा जा चुका है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का रिमाण्ड लिया जाकर, इनसे पूछताछ कर अन्य प्रकरणों एवं अन्य दस्तावेजो व इनके द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली सील सिक्को को जप्त करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।
उक्त गिरोह को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव, उनि. हरिसिंह सनोडिया, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान तथा आर. विनोद शर्मा की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment