Tuesday, March 20, 2018

पौर्न फिल्म की सीडी व अश्लील सामग्री बेचनें वालें दो दुकानदार पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में। आरोपियों से कम्प्युटर व सीपीयु जप्त किया गया।




इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- शहर में महिलाओं संबंधी अपराधों कों रोकने व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अश्लील सामग्री बेचतें हुए दों दुकानदारों कों गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्र मे कई दिनो से लगातार दुकानदारो व्दारा अद्गलील पौर्न फिल्म युवाओ के मोबाईल फोन, पेनड्राईव व सीडी मे भरकर बैचने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिससे युवाओ का दिमाग अश्लीलता की ओर आकर्षित हो रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करतें हुऐ बाणगंगा मेन रोड स्थित कृष्णा मोबाईल गैलरी व 172 विशाल नगर बाणगंगा स्थित बालाजी कम्प्यूटर की दुकान के संचालको को अश्लील वीडियो की सीडी, व अश्लील सामग्री बैचने के आरोप मे भादवि की धारा 292 के तहत गिरफ्तार किया जाकर दुकानदारों सें मानीटर व सीपीयू जप्त किया गया है। दुकानदारों द्वारा अश्लील फिल्मे डाउनलोड कर युवा वर्ग कों मोबाइल और पेन ड्राईव में अवैध रूप सें बेचतें थें। जिससें की युवाओ की मनोस्थिति को प्रभावित होती थी।



No comments:

Post a Comment