Tuesday, March 20, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत सिनियर सिटीजन्स एवं क्राइम फ्री कालोनी हेतु सीसीटीवी कैमरे प्रदान कर, किये जा रहे है विशेष प्रयास



इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन व समाज के प्रति अपनी उत्तरदायित्वता का पालन करते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कई प्रकार के कार्य किये जा रहे है, जिसमें सिनियर सिटीजन्स की सुरक्षा व उनकी देखभाल हेतु आलम्बन, शहर को अपराधमुक्त बनाने के उद्‌देश्य से देश में अपनी तरह का क्राइम फ्री कालोनी बनाने के विचार पर, इन्दौर पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे है। इन्दौर पुलिस के इन्ही अभिनव प्रयासों से प्रभावित होकर, HDFC ERGO Genral Insurance कंपनी द्वारा इन्दौर पुलिस के कार्यो में अपना सहयोग प्रदान किया गया है। जिसके अन्तर्गत इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में रहने वाले सिनियर सिटीजन्स व अकेले रहने वाले सिनियर सिटिजन्स की सुरक्षा, उनकी देखभाल व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, उन्हे परिचय पत्र प्रदाय किये जा रहे है, जिसके द्वारा उन्हे, शहर के निजी अस्पताल, पैथोलाजी लैब व मेडिकल स्टोर में अपने चिकित्सा खर्च में कुछ डिसकाउंट प्राप्त होता है। HDFC ERGO द्वारा इसमें भी अपना सहयोग प्रदान कर कुछ ऐसे सिनियर सिटीजन्स को परिचय पत्र वउक्त डिसकांउंट की बुकलेट प्रदान की गयी है साथ उक्त कार्डधारी में से चुनिंदा 10 ऐसे अकेले रहेने वाले सिनियर सिटीजन दंपति को सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे प्रदान किये गये है।
       इन्दौर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों में जागरूकता लाते हुए, एक क्राइम फ्री सोसायटी बनाने के उद्‌देश्य से इन्दौर पुलिस द्वारा देश में अपनी तरह की अभिनव पहल करते हुए, शहर की सिल्वर स्प्रिंग कालोनी को क्राइम फ्री कालोनी बनाने के कांसेप्ट पर कार्य किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत भी HDFC ERGO के सौजान्य से इन्दौर पुलिस द्वारा सिल्वर स्प्रिंग कालोनी के प्रतिनिधियों को कालोनी में आने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की पहचान आदि के उद्‌देश्य से गेट पर नम्बर प्लेट की पहचान करने वाला सीसीटीवी कैमरा व डिवाईस तथा बायोमेट्रिक डिवाइस प्रदाय की गयी। 
       इन्दौर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्‌देश्य से किये जा रहे कार्यो के अन्तर्गत, शहर में संभावित दुर्घटना क्षेत्र के ऐसे 30 ब्लैक स्पाटों को चिन्हित किया गया है, जिस पर उक्त कंपनी के सहयोग से लोगों में जागरूकता लाने वाले नए तरीके के 80 कटआउट्‌स लगाये गये है, जो कि दुर्घटना से बचने का जीवंतसंदेश देते है।
       उक्त कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी, सामुदायिक पुलिसिंग के नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक आजादन नगर सुश्री पारूल बेलापुरकर, एचडीएफसी अर्गो के मुंबई से आये एक्सीक्यूटीव वाईस प्रेसिडेंट श्री कर्नल सुजित सिन्हा, सिनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री विशाल दुभासी, असि. वाईस प्रेसिडेंट श्री जितेन्द्र नाईक, इन्दौर ऑफिस के स्टेट मैनेजर श्री प्रणय ठाकुर सहित नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, श्री अमरजीतसिंह सूदन, श्री संतोष यादव, श्री मनीष नायर, श्री सन्नी मोदी व अन्य सदस्यगण तथा सिनियर सिटीजन्स एवं सिल्वर स्प्रिंग कालोनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। एचडीएफसी कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के तहत किये जा रहे अभिनव कार्यो की प्रशंसा की व इन कार्यो की सराहना करते हुए, आगे भी इसी तरह हर प्रकार के सहयोग करने का संकल्प लिया गया।

No comments:

Post a Comment