Thursday, March 22, 2018

पौर्न फिल्म की सीडी व अश्लील सामग्री बेचनें वालें दुकानदार के विरूद्ध इन्दौर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही आरोपियों से कम्प्युटर व सीपीयु जप्त किया गया



इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019-शहर में महिलाओं संबंधी अपराधों कों रोकने व महिला संबंधी अपराधों कों बढानें वाली गतिविधियों पर अंकुश लगानें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबै व अति. पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस थाना तेजाजी नगर व बेटमा द्वारा अश्लील साम्रगी बेचतें हुए दो दुकानदारों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 21.03.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तेजाजी नगर बाजार में अंकित मोबाईल शॉप पर एक व्यक्ति अश्लील फिल्म का क्रय विक्रय कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर आरोपी दीपक पिता हरिओम पटेल उम्र 22 साल निवासी तेजाजी नगर के कम्प्यूटर को चेककिया गया तो उसमे 30-32 अश्लील फिल्में सग्रहित थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके पर से गिरफ्तार आरोपी से मानिटर, हार्ड डिस्क, की बोर्ड आदि जप्त किया गया। उक्त घटना पर आरोपी के विरूद्ध 282 भादवि 67 ए आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसी प्रकार कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा मुखबिर की सूचना पर सें अम्बेडकर चौराहें पर स्थित दिनेश पान सदन दुकान पर अश्लील फिल्म मेमोरी कार्ड मे भरकर बेचनें वालें दिनेश पिता श्रीराम तंबोली को रंगे हाथों पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। आरोपी के कब्जें से एक लेपटॉप, हार्ड डिस्क जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती, उपनि. टी एस बैस, उनि राजेश डावर, प्रआर श्रवण, आर ग्यानेंद्र, आर शैलेंद्र, आर कमलेश, आर नितीन, आर विजेंद्र सिंह की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment