Friday, March 23, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 224 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 122 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 102 आरोपियों, इस प्रकार कुल 224 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

14 आदतन व 76 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 76 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतल नगर टिल्लू के ढाबे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजेन्द्र पिता शम्भुसिंह ठाकुर, राजेश पिता गोविन्द गोयल तथा रामु पिता विष्णुलाल गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7050 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शोभाराम पिता मुरली पाटिल, संतोष पिता पूनमचंद, बबलू पिता हरचंद राठौर, प्रकाश पिता फत्तू पाटिल, पूनमचंद पिता शंकर पाटिल, संतोष पिता मांगीलाल पाटिल, तिलक पिता औंकार पाटिल, मनीष पिता रमेश पाटिल तथा मुकेश पिता गंगाराम पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 21.00 बजे, ग्राम नरवल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम नरवल इंदौर निवासी संजय पिता गोपाल तथा 83/3 भवानी नगर इन्दौर निवासी राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4750 रू नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परउज्जैन गेट सरवटे बस स्टेण्ड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एम-194 एमआईजी जनता क्वाटर्स इंदौर निवासी रविन्द्र कुमार पिता बसंत कुमार रैनके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 52 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 52 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 05 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्टतामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2018- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमूर्ति नगर गली नं. 2 से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अजय पिता दिलीप शिवदेव, अंकित पिता मुकेश सिगनाथ तथा सुनील पिता प्रभुदयाल शिवदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 12.50 बजे, रविदासपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, आमिर पिता मुनीश, मो.अमजद पिता मो.असलम, रेहान पिता इरफान, मो.जाकिर पिता मो.शफी तथा शादाब पिता नौसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 15.30 बजे, हरिओम नगरएवं जिला अस्पताल के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 202 हरिओम नगर इंदौर निवासी विरेन्द्र उर्फ अजय पिता मोहनलाल मकवाना एवं विजय उर्फ गजेन्द्र पिता मोहनलाल मकवाना निवासी सदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5610 रू नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलारिया ओरंगपुरा फाटा एवं देवा ढाबा फोरलेन इन्दौर धार रोड़ बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ओरगंपुरा निवासी रमेश पिता डुंगाजी नागर एवं गवली मोहल्ला बेटमा निवासी अर्जुन पिता प्रेमाजी यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रू. कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018- पुलिसथाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 16.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उत्तकरण बाबा मंदिर पातलपानी एवं कोल्ड स्टोर के सामने कोदरिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कोदरिया निवासी राहुल पिता बाबूलाल लोधी एवं कोदरिया निवासी राहुल पिता सतीश लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू एवं एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2018 को 11.30 बजे, लालजी की बस्ती महूं के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 532 लालजी की बस्ती महूं निवासी रवि गौड़ पिता लालचंद गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment