इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 मार्च 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 93 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 55
आरोपियों, इस प्रकार कुल 148 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 20 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2018 को
07 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 80
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसी कॉम्प्लेक्स के पास परदेशीपुरा से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5/9 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी दीपक पिता
चंद्रकांत खोपडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण
बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट केतहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2018 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रसोमा चौराहा के पास पुलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
1472/23 नंदानगर इन्दौर निवासी विनय पिता ईश्वर वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2018 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पिपल्यहाना रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 11/1 पिपल्याहाना
इंदौर निवासी दीपक पिता जितेंद्र जामलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11
आदतनव 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 20 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2018 को
05 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 68
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 मार्च 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2018 को 01.15 बजें, मुखबिर
से मिलींसूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास स्ट्रीट लाईट के उजालें मे राधा
गोविंद का बगीचा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दिनेश
पिता हजारीलाल, सतीश पिता बद्रीलाल राठौर, विकास
पिता सुरेश बिनोदिया, बबलू पिता मनोहर रावत, जीवन पिता
गेंदालाल, सोहन पिता मोहनलाल सोलंकी, दिनेश पिता बाबूलाल दोराया, दिलीप
पिता कौशल ठाकुर, कमल पिता बाबूलाल गेहलोत, आकाश
पिता रामचंद्र चंदेल, संजू पिता बाबूलाल गेहलोत, सकिल
पिता मोह हनीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 22590
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 18.10
बजें, हनुमान मंदिर के पास टाट पट्टी बाखल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, 100 टाट पट्टी बाखल इन्दौर निवासी कल्लु उर्फ
दशरथ पिता मन्नुलाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 14.20
बजें, अंतिम चौराहे के पास पान की दुकान इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 118 सुखदेव नगर एरोड्रम इन्दौर निवासीराधेश्याम
पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 10
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामानंद नगर टेकमचंद धर्मशाला
और वर्धमान नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 293 रामानंद नगर
इन्दौर निवासी राजाराम पिता किशनलाल और 160 वर्धमान नगर पावर हाउस इन्दौर निवासी
शकंर पिता भीकाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800
रू. कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 26 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हरिजन मोहल्ला निहालपुर मुडी और महादेव नगर के पीछे खाली टंकी के पास से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, 81 दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इन्दौर
निवासी कमली पिता महेश गोयल और महादेव नगर इन्दौर निवासी बबलू पिता रमेश चौहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे गेट के पास आरोपी की गुमटी ग्राम पुवाल्डादाई और
पुलिया के पास ग्राम कदवाली खुर्द से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अर्जुन
पिता दिलीप राजपुुत और बाबूलाल घीसाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2040
रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर आशापुरी टेकरी रोड और ग्राम कालासुरा रोड रोलाय से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम आशापुरी टेकरी इन्दौर निवासी
संतोष पिता प्रेमसिंह और राजकुमार पिता अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 2245 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 18.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काकंडपुरा मंहूगांव से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, कांकडपुरा मंहुगांव इन्दौर निवासी
रितेश उर्फ कालू पिता श्यामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500
रूपयेंकीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2018 को 20.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के पास ग्राम गवालू
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवालू इन्दौर निवासी सुभाष पिता हरि
ढालसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की
5 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 मार्च 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
26 मार्च 2018 को 11.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जगंमपुरा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
11/2
बियावानी धार रोड इंदौर निवासी शुभम उर्फ पम्मी पिता शकंरलाल गदेलें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2018 को 09.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पंचमुर्ती नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 23 पंचमुर्ती नगर
इंदौर निवासी अतुल पिताकिशोरीलाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 26
मार्च 2018 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सिंम्बोसिस कालेज के पास बडा बागडदा गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 114 जें ब्लाक नैनोद मल्टी गांधीनगर इंदौर निवासी सुभाष पिता प्रकाश
खुपराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment