Thursday, March 1, 2018

थाना राऊ क्षेत्र मे घटित लूट/डकैती आदि की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का सरगना, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे, आरोपी के कब्जे से करीब 10 लाख का माल बरामद, आरोपी द्वारा इंदौर शहर के राऊ, तेजाजी नगर, जूनी इन्दौर एवं अन्य थाना क्षेत्रो मे 02 दर्जनो नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला आरोपी वारदात करने हेतु थाना टांडा क्षेत्र मे रहने वाले अपने दोस्तो व रिश्तेदारो को बुलाकर करता था नकबजनी



 
इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के राऊ थाना क्षेत्र में घटित लूट एवं नकबजनी व चोरीं की वारदातों के  अपराधियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मोम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी राऊ इंदौर को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारीराऊ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर घटना स्थल के आस-पास के लोगो से जानकारी प्राप्त कर व इलेक्ट्रॅानिक विश्लेषण कराकर अपराध के तरीके के आधार पर घटना स्थल से 5 किलोमीटर के क्षेत्र मे फुटेज मे प्राप्त हुलिये के आधार पर विशेष जाति व मजदूर वर्ग के लोगो की तलाश की गई तो इंदौर के लालबाग क्षेत्र मे कुछ लोग डकैती व नकबजनी की घटनाओ मे लिप्त है की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना की तस्दीक करते क्राईम ब्रांच की टीम ने लालबाग व उसके आसपास के क्षेत्रो पर रात दिन लगातार निगरानी रखते हुये एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसका हुलिया राऊ थाना क्षेत्र मे घटित डकैती के फुटेज मे एक व्यक्ति से मिलता जुलता पाया जाने से उस व्यक्ति को पकड़कर, उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहन उर्फ खांडा पिता धनसिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम छटवानी तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार हाल नेहरु केन्द्र लालबाग इंदौर का होना बताया। आरोपी से कडाई से पुछताछ करने पर उसके एवं उसके साथियो द्वारा राऊ थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण पेराडाईज कालोनी में घटित डकैती करना स्वीकार की एवं इंदौर जिले के अनेक थाना क्षेत्र थाना तेजाजी नगर, थाना राऊ, आदि क्षेत्रो मेनकबजनी की लगभग 13-14 घटनाये करना स्वीकार किया है।
आरोपी मोहन उर्फ खांडा भील, ग्राम छटवानी तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार का मूल निवासी होकर, वर्तमान में नेहरु केन्द्र लालबाग इंदौर मे अपनी माँ व भाईयो के साथ रहता है व इंदौर मे ही रहकर मजदूरी करने लगा। आरोपी की शादी वर्ष 2008 मे ग्राम गुराडिया गाँव तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार मे हुई थी, शादी के पश्चात ग्राम गुराडिया के रहने वाले एल सिंग एवं गवरसिंग से आरोपी की दोस्ती हो गई थी, इस कारण एल सिंग एव गवरसिंग, आरोपी मोहन से मिलने इंदौर बार बार आते थे और शराब, मटन पार्टी करने लगे। उक्त शौक को पूरा करने के लिये शराब के नशे मे इन्होने इंदौर शहर मे चोरी करना शुरु कर दी थी। आरोपी मोहन दिन मे इंदौर क्षेत्र के बाहरी ईलाको मे रैकी करता था और बाद मे एल सिंग व उसके साथियो को बुलाकर चोरी व नकबजनी करने लगा था। आरोपी एल सिंग अपने साथ बदल- बदल कर उसके गाँव से व्यक्तियो को लाता था एवं मोहन के साथ मिलकर चोरी व नकबजनी की घटना को अंजाम देता था। आरोपियो ने ज्यादातर चोरी व नकवजनी की घटनाओ को घटित करने के पूर्व दिन मेंरैकी कर, मकानो मे ताले लगे हुये मकानो को टारगेट करते थे। आरोपी ने श्रीकृष्ण पेराडाईज कालोनी मे घटना को अंजाम देने से पूर्व रैकी की थी इस दौरान फरियादी के मकान पर ताला लगा हुआ था और उसके बाद आरोपी ने अपने साथी एल सिंग, आकेश, गवरसिंग ओर एल सिंग के दो अन्य दोस्तो के साथ मिलकर श्रीकृष्ण पैराडाईज कालोनी मे डकैती डालकर फरियादी व फरियादी की पत्नि से मारपीट कर सोने की रकम लेकर घटना को अंजाम दिया था। उक्त आरोपी सभी थाना टांडा जिला धार के आदिवासी क्षेत्र के रहने वाले है, जो इंदौर मे आकर निर्माणाधीन कालोनी एवं नये बनने वाले मकानो पर चौकीदारी करते है। उक्त आरोपी इसी बात का फायदा उठाकर अपने गाँव के आसपास के रहने वाले चौकीदारो के पास आकर रहने लगते है और वही दिन मे रैकी कर रात को घटना को अंजाम देते है एवं सुबह बस द्वारा वापस अपने गाँव को लौट जाते है तथा वही पर माल बेचकर शराब, मटन पार्टी करते है। आरोपी एल सिंग, गवरसिंग एव उनके दो अन्य साथियो की तलाश क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की जा रही है। आरोपी मोहन द्वारा अपने उक्त साथियो के साथ मिलकर थाना तेजाजी नगर मे 05 नकबजनी एवं थानाराऊ क्षेत्र की डकैती एवं राऊ क्षेत्र की वर्ष 2017 की 13 नकबजनी करना स्वीकार किया है।
      आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना राऊ में घतित लूट के अप. क्रं. 31/18 धारा 452, 394 भादवि मे पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राऊ के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से इंदौर जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्र मे घटित नकबजनी एवं चोरियो के बारे मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।









No comments:

Post a Comment